सुलतानपुर में साइबर ठगी का एक मामला सामने आया है। यहां एक व्यक्ति के बैंक खातों से कुल 5 लाख 45 हजार रुपए निकाल लिए गए। पीड़ित ने एक संदिग्ध लिंक पर क्लिक किया था, जिसके बाद उसके मोबाइल का नेटवर्क चला गया और आधार लॉक हो गया। दोस्तपुर थाना क्षेत्र के कटघरा पट्टी निवासी प्रमोद कुमार पुत्र जयबहादुर ने साइबर क्राइम पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने बताया कि 25 सितंबर को उनके मोबाइल नंबर पर एक लिंक आया था, जिस पर उन्होंने गलती से क्लिक कर दिया। लिंक पर क्लिक करते ही उनके मोबाइल पर आधार से संबंधित ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आने लगे। इसके लगभग एक घंटे बाद मोबाइल का नेटवर्क पूरी तरह से चला गया। जब उन्होंने मोबाइल ठीक कराने के लिए दुकान पर संपर्क किया, तब उन्हें पता चला कि उनका आधार कार्ड लॉक हो चुका है। प्रमोद कुमार को अपना आधार अनलॉक कराने में तीन दिन का समय लगा। इसी दौरान साइबर ठगों ने उनके बचत खाते से 1 लाख 45 हजार रुपए, उनके चालू खाते (करेंट अकाउंट) से 3 लाख रुपए और उनकी पत्नी के खाते से 1 लाख रुपए निकाल लिए। पीड़ित प्रमोद कुमार ने इस संबंध में साइबर क्राइम सुलतानपुर के प्रभारी निरीक्षक को तहरीर दी। सोमवार को इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
https://ift.tt/1YM0LkU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply