लालगंज के सांगीपुर थाना क्षेत्र में हुई मारपीट और इलाज के दौरान मौत के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। हत्या सहित गंभीर धाराओं में वांछित इन आरोपियों से घटना में प्रयुक्त डंडे भी बरामद किए गए हैं। यह घटना 7 दिसंबर 2025 की शाम को हुई थी। वादी और उसके परिजनों पर हॉकी व कुल्हाड़ी से हमला किया गया, जिसमें वादी गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी सांगीपुर से लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पहले मारपीट का मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसे बाद में हत्या की धारा में परिवर्तित कर थाना सांगीपुर में आठ नामजद और चार-पांच अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत सांगीपुर थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर लखनपुरशूर मोड़ के पास से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान अरविंद कुमार विश्वकर्मा (27) और दशरथ सरोज (25) के रूप में हुई है। ये दोनों लखनपुरसूर, थाना सांगीपुर के निवासी हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो डंडे भी बरामद किए हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास और एससी-एसटी एक्ट सहित गंभीर धाराओं में विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले में अन्य नामजद और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
https://ift.tt/dHYmSwW
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply