प्रतापगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में एक खेत से एक अज्ञात युवक गंभीर हालत में मिला है। उसके शरीर पर चाकू से हमले के कई निशान हैं और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह घटना मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे लालगंज थाना क्षेत्र के पूरे तिलकराम के खलाहिया स्थित गफ्फार खान के खेत में सामने आई। युवक का पूरा शरीर मिट्टी से सना हुआ था, और खून व मिट्टी सूख चुकी थी। इससे आशंका जताई जा रही है कि घटना कुछ समय पहले हुई थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, युवक पर पहले सड़क पर हमला किया गया था, जहां खून के निशान मिले हैं। इसके बाद वह बगल के नाले में गिरते हुए खेत तक पहुंचा, जहां वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। ग्रामीणों ने युवक को देखकर ग्राम प्रधान प्रमोद कुमार को सूचना दी। प्रधान ने तत्काल लालगंज कोतवाल आलोक कुमार को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस से युवक को लालगंज ट्रॉमा सेंटर भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद, डॉक्टरों ने युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लालगंज कोतवाल आलोक कुमार युवक को अपने साथ मेडिकल कॉलेज ले गए हैं। लालगंज सीओ आशुतोष कुमार मिश्रा भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जु ट गए हैं। पुलिस युवक की पहचान करने और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास कर रही है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
https://ift.tt/PWQaE1h
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply