DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लापरवाह स्वास्थ्यकर्मियों का 7 दिन का वेतन रोका:सीएमओ ने वीएचएनडी सत्र के निरीक्षण में पाई अनियमितताएं

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने 10 दिसंबर 2025 को वीरभद्र पट्टी में वीएचएनडी (ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता और पोषण दिवस) सत्र का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्य में लापरवाही पाए जाने पर एक बीसीपीएम का सात दिन का वेतन रोक दिया गया और एएनएम से स्पष्टीकरण मांगा गया। निरीक्षण दोपहर 2:25 बजे आंगनवाड़ी केंद्र पर किया गया, जहां श्रीमती अंतिमा मौर्या (एएनएम), आशा जमना देवी और आशा संगिनी मौजूद थीं। स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि उन्हें पांच प्रकार की आवश्यक सामग्री प्राप्त नहीं हुई है। इसके अतिरिक्त, एएनएम सोमवार की बैठक के बाद सीएचसी से वीएचएनडी की दवाएं भी प्राप्त नहीं करती हैं। निरीक्षण के दौरान, श्री अजीत (बीसीपीएम) द्वारा कार्य में लापरवाही बरतने और ड्यू लिस्ट सही ढंग से न बनाने के कारण उनका दिसंबर 2025 का सात दिन का वेतन बाधित कर दिया गया। एएनएम को यह भी निर्देश दिया गया कि आशा द्वारा बनाई जाने वाली ड्यू लिस्ट सत्र से एक दिन पहले की तारीख की होनी चाहिए। श्रीमती अंतिमा मौर्या (एएनएम) को एक सप्ताह के भीतर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है। इसी दिन, सीएमओ ने दोपहर 2:50 बजे नवनिर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) अभौली का भी निरीक्षण किया। वहां चौकीदार श्री कमला पति और ठेकेदार श्री लवकुश पांडे मौजूद थे। निरीक्षण के समय निर्माण कार्य बंद पाया गया। ठेकेदार श्री लवकुश पांडे ने बताया कि मजदूर अवकाश पर थे। उन्होंने आश्वासन दिया कि आवास और अस्पताल का निर्माण कार्य 16 जनवरी, 2026 तक पूरा कर दिया जाएगा।


https://ift.tt/pJqtDRi

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *