श्रावस्ती के हरदत्त नगर गिरण्ट थाना क्षेत्र के मोहनलाल पुरवा निवासी 31 वर्षीय राजू बीते गुरुवार की शाम रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। वह दुकान से ससुराल जाने के लिए बताकर निकला था फिर राजू घर भी नहीं लौटा था। उसकी बाइक और स्वेटर मल्हीपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर भैसाही के पास जंगल में संदिग्ध हालात में मिले थे। परिवार के मुताबिक राजू का होटल बहराइच जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र स्थित मल्ही चौराहा पर है। वह रोजाना जंगल के रास्ते ही घर लौटता था। गुरुवार शाम वह घर नहीं पहुंचा, जिसके बाद परिजनों ने देर रात तक इंतजार किया और फिर उसकी खोजबीन शुरू की। इसी दौरान बीते बृहस्पतिवार शाम जंगल में लावारिस हालत में एक बाइक देखकर वनकर्मियों लच्छीराम यादव और रामकुमार वर्मा को शक हुआ। उन्होंने इसकी सूचना वन दरोगा अजय कश्यप को दी थी, जिसके बाद यह मामला मल्हीपुर थाना तक पहुंचा। बाइक नंबर की जांच में पुष्टि हुई कि वह लापता राजू की ही है। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अंकुर वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने देर रात तक घने जंगल में कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाया, लेकिन राजू का कोई सुराग नहीं मिल सका। परिजनों के अनुसार, राजू गुरुवार को दोपहर दुकान से घर के लिए निकला था। शाम करीब चार बजे उसका मोबाइल फोन बंद हो गया। रिश्तेदारों और ससुराल पक्ष से संपर्क करने पर भी कोई जानकारी नहीं मिली, जिसके बाद थाने में गुमशुदगी की तहरीर दी गई। तब से पुलिस और परिवार के लोग राजू की तलाश कर रहे हैं। पांच दिन बीत जाने के बावजूद राजू का पता नहीं चल सका है, जिससे परिवार चिंतित है। उसकी पत्नी ने प्रशासन से जल्द से जल्द राजू को तलाशने में मदद की गुहार लगाई है। पुलिस जंगल और आसपास के क्षेत्रों में लगातार तलाश कर रही है। जब तक राजू नहीं मिल जाता तब तक यह नहीं पता चल सकेगा, कि आखिर वह कहां चला गया था। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि शायद राजू स्वयं कहीं चला गया हो और किसी कारण से परिवार को उसने यह जानकारी नहीं दी हो।
https://ift.tt/nr7HQMv
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply