जिले के खण्डासा थाना क्षेत्र के खानपुर गांव निवासी शुभम ऊर्फ रावत 24 वर्ष का शव छठवें दिन सोहावल ढ़ेमवा पंपिंग स्टेशन के पास पानी में मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। शुभम 26 दिसंबर को किसी काम से ड्योढ़ी बाजार गया था, जिसके बाद वह घर वापस नहीं लौटा। परिवार के सदस्यों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। पिता आसाराम ने शुभम के दोस्तों से भी पूछताछ की थी। शुभम के दोस्त अंकुर पाण्डेय ने बताया कि शुभम बभानियावा गांव निवासी क्रिश रावत के साथ गया था। शुरुआत में दोनों दोस्तों ने शुभम के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी। इसके बाद 27 दिसंबर को आसाराम ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने दोनों युवकों से कड़ाई से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि शुभम ढ़ेमवा पंपिंग स्टेशन के पास नदी में कूदा था। पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी रखी। एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस शुभम की तलाश कर रही थी। मृतक के सिर में गंभीर चोटें पाई गई हैं, साथ ही गर्दन और हाथ में भी चोट के निशान दिखाई पड़े हैं। परिवार के सदस्यों ने शुभम की हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना के संबंध में कुछ स्पष्ट कहा जा सकेगा। पुलिस ने बताया कि मृतक के कपड़े और मोबाइल की अभी कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। शुभम का शव केवल अंडरवियर में ही मिला है। जानकारी के मुताबिक शुभम तीन भाइयों में सबसे छोटा था और शटरिंग का काम करता था। इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आ रहा है। प्रभारी निरीक्षक लालचंद सरोज का कहना है कि जिन दो युवकों के साथ शुभम गया था, उनको हिरासत में लिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद घटना कैसे हुई, इसकी पुष्टि हो जाएगी और आगे की कार्यवाही की जाएगी।
https://ift.tt/pCLjvgH
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply