मिर्जापुर। लालगंज थाना क्षेत्र की लहंगपुर पुलिस चौकी पर कथित रिश्वतखोरी का एक वीडियो वायरल होने के बाद राजनीतिक उठापटक तेज हो गई है। भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला महामंत्री पुष्पेंद्र द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) को पत्र लिखकर चौकी प्रभारी और कर्मचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। द्विवेदी ने आरोप लगाया है कि चोरी की शिकायत दर्ज कराने गए एक व्यक्ति को धमकाकर भगा दिया गया और आरोपी से अवैध वसूली की गई। उनके अनुसार, चौकी प्रभारी मनोज सिंह और सिपाही प्रवीण राय आए दिन आम जनता को परेशान करते हैं और चौकी पर बड़े पैमाने पर धन उगाही की जाती है। भाजपा नेता ने अपने पत्र में यह भी दावा किया कि क्षेत्र में गौकसी से जुड़े वाहन और मादक पदार्थों की बिक्री खुलेआम चल रही है और सही कार्यों के लिए कोई भी व्यक्ति न्याय नहीं प्राप्त कर पा रहा है। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया कि चौकी प्रभारी के इशारे पर विपक्षी से पैसे की मांग करके मामले रफा-दफा किए जा रहे हैं। द्विवेदी ने मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज तेज करने का भी जिक्र किया और कहा कि इसके कारण शासन की मंशा के अनुरूप कार्य नहीं हो पा रहे हैं और इससे सरकार की छवि प्रभावित हो रही है। इस मामले पर स्थानीय पुलिस फिलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दे रही है, लेकिन मामला उच्च अधिकारियों तक पहुँच चुका है।
https://ift.tt/6UwSXN2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply