देवरिया में प्रेम विवाह के चार माह बाद एक डीएलएड छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बेटी की मौत की सूचना पर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता शव देखकर फफक पड़े। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है। गौरीबाजार उपनगर की रहने वाली यह छात्रा गोरखपुर से डीएलएड की पढ़ाई कर रही थी। इसी दौरान वह इंटरनेट के माध्यम से इंदौर निवासी एक युवक के संपर्क में आई। दोनों के बीच प्रेम संबंध विकसित हुआ और युवती पढ़ाई के बहाने घर से निकलकर प्रेमी के साथ चली गई। युवती के लापता होने के बाद परिजनों ने गौरीबाजार थाने में गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने अक्टूबर माह में युवती को इंदौर से बरामद किया। न्यायालय में युवती ने खुद को बालिग बताते हुए युवक से विवाह करने की बात कही। न्यायालय की अनुमति के बाद वह पति के साथ रहने चली गई, जिसके बाद परिजनों ने उससे दूरी बना ली। करीब एक सप्ताह पहले युवती रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली अपनी बहन के घर आई थी। परिजनों के अनुसार, वह कुछ दिनों से सामान्य थी, लेकिन एक दिन अचानक उसकी तबीयत बिगड़ गई। हालत गंभीर होने पर बहन और बहनोई उसे महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे पिता बेटी का शव देखते ही खुद को संभाल नहीं पाए और रो पड़े। घटना से परिवार में शोक का माहौल है। युवती का पति अभी इंदौर से नहीं पहुंचा है। पुलिस का कहना है कि मौत के कारणों का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो पाएगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।
https://ift.tt/YHMroaz
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply