DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लव जिहाद पीड़ित डॉक्टर से CM योगी बोले- इंसाफ होगा:पुलिस अफसरों को सख्त मैसेज- आरोपी डॉक्टर को अरेस्ट करो

लखनऊ में सुसाइड अटेंप्ट करने वाली लव जिहाद पीड़ित महिला डॉक्टर ने बुधवार को सीएम योगी से मुलाकात की। डॉक्टर के साथ उसकी मां भी थीं। पीड़ित ने CM योगी से आपबीती साझा की। यह भी बताया कि आरोपी डॉक्टर अब तक फरार है। यूपी पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है। सूत्रों का कहना है कि सीएम योगी ने पीड़ित को इंसाफ दिलाने का वादा किया है। पुलिस अफसरों को सख्त मैसेज दिया गया है कि आरोपी डॉक्टर को किसी भी हालत में गिरफ्तार करके लाओ। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया है। KGMU (किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी) धर्मांतरण केस में पीड़ित और सीएम योगी की यह मुलाकात पूरी तरह गोपनीय रखी गई। सीएम स्तर से पूरे प्रकरण की निगरानी के निर्देश भी दिए गए हैं। अब तक आरोपी डॉक्टर गिरफ्त से बाहर
केजीएमयू लव जिहाद और धर्मांतरण मामले का आरोपी रेजिडेंट डॉक्टर रमीजुद्दीन नायक उर्फ रमीज मलिक अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। लखनऊ और उत्तराखंड स्थित उसके संभावित ठिकानों पर पुलिस की टीमों ने दबिश दी, लेकिन हर बार पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने सर्विलांस और मुखबिर तंत्र को सक्रिय कर दिया है। मोबाइल सर्विलांस, कॉल डिटेल रिकॉर्ड और डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर उसकी लोकेशन ट्रेस की जा रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी लगातार अपनी लोकेशन बदल रहा है, जिससे गिरफ्तारी में दिक्कत आ रही है। युवती से पूछताछ, बयान दर्ज
आरोपी डॉ. रमीज के खिलाफ 24 दिसंबर को चौक कोतवाली में एफआईआर दर्ज की गई थी। पुलिस ने उसे नोटिस जारी कर जांच पूरी होने तक शहर न छोड़ने के निर्देश दिए थे, लेकिन इसके बावजूद आरोपी फरार हो गया। इसके बाद केजीएमयू प्रशासन की आंतरिक जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपी डॉक्टर को निलंबित कर दिया गया और परिसर में उसके प्रवेश पर भी रोक लगा दी गई। लखनऊ से उत्तराखंड तक दबिश
आरोपी की तलाश में पुलिस ने लखनऊ के ठाकुरगंज और चौक इलाके में उसके किराए के कमरों की तलाशी ली। इसके अलावा उत्तराखंड के खटीमा में बताए गए पते और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में उसके मूल निवास से जुड़े ठिकानों पर भी दबिश दी, लेकिन आरोपी वहां भी नहीं मिला। पुलिस को आशंका है कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा है। आरोपी डॉक्टर ने आगरा से किया था MBBS
आरोपी डॉ. रमीज उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के खटीमा का रहने वाला है। उसके सहारनपुर कनेक्शन की बात भी सामने आ रही है। उसने आगरा मेडिकल कॉलेज से MBBS किया था। इसके बाद NEET PG क्वालीफाई करके उसने KGMU में दाखिला लिया था। DGME की तरफ से जारी 2023 NEET PG काउंसिलिंग लेटर के अनुसार उसकी स्टेट रैंक 2007 थी। उसे KGMU में एमडी पैथोलॉजी ब्रांच में दाखिला मिला था। उसका एडमिशन बैकवर्ड क्लास ओपन कैटेगरी के तहत मिला था। मौजूदा समय पैथोलॉजी विभाग में MD की 20 सीट है। अब पढ़िए पूरा मामला…
पीड़ित महिला डॉक्टर KGMU से एमडी पैथालॉजी की पढ़ाई कर रही है। 17 दिसंबर को उसने दवा की ओवरडोज लेकर सुसाइड की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में KGMU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। 19 दिसंबर को उसे डिस्चार्ज किया गया। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि KGMU से एमडी पैथालॉजी की पढ़ाई कर रहे डॉ. रमीज ने बेटी को लव जिहाद में फंसाया। उस पर शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। जबकि, वह पहले से शादीशुदा है। फरवरी में वह हिंदू लड़की का धर्मांतरण कराकर उससे शादी कर चुका है। पीड़ित के पिता ने मामले की राज्य महिला आयोग और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी। इसके बाद 22 दिसंबर को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने पीड़ित के साथ प्रेस वार्ता करके कार्रवाई का आश्वासन दिया। 24 दिसंबर को विशाखा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद KGMU प्रशासन ने डॉ. रमीज को सस्पेंड करके परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दिया। आरोपी के खिलाफ के FIR भी दर्ज हो गई। पीड़िता को कैंपस हॉस्टल में रहने के आदेश, प्रॉक्टर ने जारी किया लेटर
KGMU प्रशासन ने पैथोलॉजी विभाग के पीड़ित डॉक्टर को लेटर जारी कर कैंपस स्थिति गर्ल्स हॉस्टल में शिफ्ट होने को कहा है। चीफ प्रॉक्टर प्रो.आरएएस की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि अपने आवंटित छात्रावास के कक्ष में निवास न करके आप परिसर से बाहर निवास करती हैं। प्रकरण की संवेदनशीलता और आपकी व्यक्तिगत सुरक्षा को देखते हुए समिति द्वारा ये निर्णय लिया गया है कि आप विश्वविद्यालय परिसर स्थित आवंटित छात्रावास कक्ष में ही निवास करेंगी। उनकी तरफ से ये भी कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से सुरक्षा की दृष्टि से विश्वविद्यालय परिसर स्थित छात्रावास में आवंटित कक्ष में ही निवास करना सुनिश्चित करें। पीड़ित की सुरक्षा और सुरक्षित आवागमन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक महिला सुरक्षा कर्मी के तैनात रहने की बात भी कही गई है। घटना से जुड़ी खबरें पढ़िए… 1.’शादी करनी है तो मुसलमान बनो’ कहने वाला डॉक्टर सस्पेंड: योगी ने KGMU की पीड़ित लेडी डॉक्टर से बात की, बोली- दवा खिलाकर बच्चा गिरवाया लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में महिला डॉक्टर से ‘शादी करनी है तो मुसलमान बनो’ कहने वाले डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर 2. ‘लव जिहादियों सुधर जाओ वरना राख कर देंगे’:अपर्णा बोलीं- चुन-चुनकर बदला लेंगे, KGMU में मुस्लिम डॉक्टर ने अपनी जूनियर को फंसाया महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने KGMU में रेजिडेंट डॉक्टर के धर्मांतरण मामले में कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा- KGMU के डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टर के साथ लव जिहाद किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर 3.KGMU का डॉक्टर बोला- शादी करनी है तो मुसलमान बनो, इनकार पर टॉर्चर करने लगा, डॉक्टर गर्लफ्रेंड ने सुसाइड की कोशिश की लखनऊ के KGMU में धर्मांतरण के दबाव के चलते एक लेडी रेजिडेंट डॉक्टर ने खुदकुशी की कोशिश की है। मुस्लिम रेजिडेंट डॉक्टर, अपनी डॉक्टर गर्लफ्रेंड पर शादी के लिए धर्म परिवर्तन कराना चाहता था। युवती ने इनकार किया तो टॉर्चर करने लगा। पूरी खबर पढ़ें


https://ift.tt/50osF2O

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *