‘शादी करने का आश्वासन देकर डॉ. रमीजुद्दीन नायक मेरे साथ संबंध बनाता रहा। प्रेग्नेंट होने पर दवा खिलाकर बच्चा गिरवा दिया। जब मैंने अक्टूबर में उससे शादी करने को कहा तो उसने मुझसे धर्म परिवर्तन करने की बात कही। कहने लगा कि धर्म परिवर्तन करने के बाद ही शादी कर सकते हैं। इस बात का मैंने विरोध किया तो हम दोनों में विवाद शुरू हो गया। मैं रमीज से दूरी बनाने लगी, लेकिन वह पीछे पड़ गया। कहने लगा कि मेरे पास तुम्हारी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो हैं। इसको वायरल कर दूंगा, जिससे तुम्हारी शादी कहीं पर भी नहीं हो सकेगी। मान जाओ और धर्म परिवर्तन कर लो। वह मुझे लगातार ब्लैकमेल करने लगा।’ यह कहना है KGMU की पीड़ित महिला डॉक्टर का। मुस्लिम रेजिडेंट डॉक्टर रमीज शादी के लिए उसका धर्म परिवर्तन कराना चाहता था। महिला डॉक्टर ने इनकार किया तो टॉर्चर करने लगा। इस पर लेडी डॉक्टर ने धर्मांतरण के दबाव के चलते खुदकुशी की कोशिश की थी। इधर, KGMU प्रशासन ने पीड़िता को हॉस्टल में रहने के आदेश दिए हैं। वहीं एक महिला सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराई है। दैनिक भास्कर ने पूरे मामले को गहराई से पड़ताल की। पढ़िए रिपोर्ट…। आगे बढ़ने से पहले पोल में हिस्सा लेकर राय दें- लेडी डॉक्टर की आपबीती पढ़िए- लेडी डॉक्टर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया- मैं पश्चिम बंगाल के हावड़ा की रहने वाली हूं। लखनऊ के ठाकुरगंज में रहती हूं। KGMU के एमडी पैथालॉजी की पढ़ाई कर रही हूं। 1 जुलाई 2025 से KGMU लखनऊ के पैथालॉजी विभाग में हूं। मेरे ही विभाग में रमीज है, जिसने मुझसे जुलाई के माह में दोस्ती कर ली थी। अपना स्थाई पता खटिमा, उत्तराखंड और जन्म स्थान सहारनपुर बताया। आरोपी डॉक्टर ने धीरे-धीरे भरोसे में लिया
लेडी डॉक्टर ने बताया, मैं भी उसके विश्वास में आ गई। उसे अपना दोस्त मान लिया। हम लोग कभी-कभी दोस्ती के नाते श्री कचौड़ी चौक पर छोले-भटूरे और चौक में इदरीश के यहां बिरयानी खाने साथ-साथ जाया करते थे। वह मुझसे धीरे-धीरे दोस्ती बढ़ाता गया। मुझसे शादी करने का प्रलोभन देने लगा। शादी करने के झांसे में लेकर मेरे काफी करीब आ गया। 10 अगस्त को वह मेरे किराए के मकान में आया। मुझसे शारीरिक संबंध बनाने की बात कहने लगा। मेरे मना करने पर उसने शादी करने का विश्वास दिलाते हुए अपने झांसे में लेकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। हमारी दोस्ती विश्वास के कारण चलती रही। लगातार वह मेरे कमरे पर आता था और शादी का आश्वासन देकर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाता था।’ जबरन शारीरिक संबंध बनाए, दवा खिलाकर बच्चा गिरवाया डॉक्टर ने बताया, ‘एक बार जब उसके हुसैनाबाद बाद स्थित किराए के मकान पर गई थी तो वहां भी उसने मेरे साथ मेरी इच्छा के विरुद्ध शारीरिक संबंध बनाए। शादी करने का भरोसा दिया। इस वजह से शिकायत नहीं की। सितम्बर में पता चला कि मैं गर्भवती हूं जब यह बात मैंने रमीज से बताया तो उसने मुझे दवा यह कह कर खिला दिया कि अभी हमारी शादी नही हुई है। अभी यह ठीक नहीं है।’ रमीज की पत्नी से हुई मुलाकात
पीड़ित डॉक्टर ने बताया- सितम्बर में अचानक मेरी मुलाकात मानसी सक्सेना से बतूल प्लाजा के सामने ठाकुरगंज में हुई। जिसने मुझे बताया कि वह रमीज की पत्नी है। रमीज ने मेरा धर्म परिवर्तन कराकर फरवरी 2025 में ही मुझसे निकाह कर लिया। इस बात पर मैंने रमीज से पूछा तो उसने कहा कि मेरी बात पर भरोसा करो। मैंने उससे कोई शादी नहीं की है। मैं तुमसे ही शादी करूंगा। मैंने बातों में आकर रमीज पर भरोसा किया। इस दौरान रमीज लगातार मानसी के सम्पर्क में था। शादी करने का दबाव बनाया तो बोला- धर्म परिवर्तन करो
लड़की ने बताया, ‘मैंने जब अक्टूबर में रमीज से शादी करने को कहा तो रमीज ने नवम्बर में मुझसे धर्म परिवर्तन करने की बात कहने लगा। यह कहने लगा कि धर्म परिवर्तन करने के बाद ही हम शादी कर सकते हैं। इस बात को लेकर मेरे विरोध करने पर हम दोनों में विवाद शुरू हो गया। मैं अपनी परेशानी और किसी को नहीं बता पा रही थी, जिसके कारण 17 दिसंबर को मिर्टाजापाइन और वेनलाफैक्सिन की लगभग 30 टैबलेट खा लीं।’ दोस्तों ने ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया तो बची जान
लेडी डॉक्टर ने बताया, ‘मेरे दोस्त शुभम और उर्वशी ने इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था। इन सब बातों से काफी परेशान हो गई तब मैंने अपने पिता को फोन कर रमीज की ब्लैकमेलिंग के बारे में बताया। इसके बाद परिजनों के सपोर्ट से पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।’ इन धाराओं पर हुई FIR
पीड़िता की तहरीर पर चौक कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता BNS, 2023 की धारा 69, 89 और 351 (1) के तहत FIR दर्ज हुई है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन अधिनियम की धारा 3 और 5 (1) भी लगाई गई है। दिनभर करते रहे इंतजार, नहीं आया डॉ. रमीज
KGMU में पीड़ित रेजिडेंट की शिकायत पर पूरे मामले की जांच कर रही विशाखा कमेटी के सामने आरोपी डॉ.रमीज को एक बार फिर पेश होना था पर मंगलवार को जांच टीम का उससे संपर्क नहीं हो सका। शाम तक उसके इंतजार में जांच टीम के कई मेंबर बैठे रहे और उसे कॉल या मैसेज करने का प्रयास करते रहे पर उसका फोन स्विच ऑफ जा रहा था। इस मामले में KGMU प्रशासन की तरफ से कहा गया कि जांच में सहयोग न करने पर उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई होना तय है। उत्तराखंड का रहने वाला आरोपी डॉक्टर, आगरा से किया था MBBS पीड़िता की तहरीर में आरोपी को डॉ. रमीज बताया गया है। उसे उत्तराखंड के उधमसिंह नगर के खटीमा का रहने वाला बताया गया है। उसके सहारनपुर कनेक्शन की बात भी सामने आ रही है। उसने आगरा मेडिकल कॉलेज से MBBS किया था। इसके बाद NEET PG क्वालीफाई करके उसने KGMU में दाखिला लिया था। DGME की तरफ से जारी 2023 NEET PG काउंसिलिंग लेटर के अनुसार उसकी स्टेट रैंक 2007 थी। उसे KGMU में एमडी पैथोलॉजी ब्रांच में दाखिला मिला था। उसका एडमिशन बैकवर्ड क्लास ओपन कैटेगरी के तहत मिला था। मौजूदा समय पैथोलॉजी विभाग में MD की 20 सीट है। अब पढ़िए पूरा मामला… पीड़ित महिला डॉक्टर KGMU से एमडी पैथालॉजी की पढ़ाई कर रही है। 17 दिसंबर को उसने दवा की ओवरडोज लेकर सुसाइड की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में KGMU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया। 19 दिसंबर को उसे डिस्चार्ज किया गया। पीड़िता के पिता ने आरोप लगाया कि KGMU से एमडी पैथालॉजी की पढ़ाई कर रहे डॉ. रमीज ने बेटी को लव जिहाद में फंसाया। उस पर शादी करने के लिए इस्लाम धर्म अपनाने का दबाव बनाया। जबकि, वह पहले से शादीशुदा है। फरवरी में वह हिंदू लड़की का धर्मांतरण कराकर उससे शादी कर चुका है। पीड़ित के पिता ने मामले की राज्य महिला आयोग और मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत की थी। इसके बाद 22 दिसंबर को राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने पीड़ित के साथ प्रेस वार्ता करके कार्रवाई का आश्वासन दिया।
24 दिसंबर को विशाखा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद KGMU प्रशासन ने डॉ. रमीज को सस्पेंड करके परिसर में प्रवेश पर रोक लगा दिया। आरोपी के खिलाफ के FIR भी दर्ज हो गई। पीड़िता को कैंपस हॉस्टल में रहने के आदेश, प्रॉक्टर ने जारी किया लेटर KGMU प्रशासन ने पैथोलॉजी विभाग के पीड़ित डॉक्टर को लेटर जारी कर कैंपस स्थिति गर्ल्स हॉस्टल में शिफ्ट होने को कहा है। चीफ प्रॉक्टर प्रो.आरएएस की तरफ से जारी पत्र में लिखा गया है कि अपने आवंटित छात्रावास के कक्ष में निवास न करके आप परिसर से बाहर निवास करती हैं। प्रकरण की संवेदनशीलता और आपकी व्यक्तिगत सुरक्षा को देखते हुए समिति द्वारा ये निर्णय लिया गया है कि आप विश्वविद्यालय परिसर स्थित आवंटित छात्रावास कक्ष में ही निवास करेंगी। उनकी तरफ से ये भी कहा गया है कि तत्काल प्रभाव से सुरक्षा की दृष्टि से विश्वविद्यालय परिसर स्थित छात्रावास में आवंटित कक्ष में ही निवास करना सुनिश्चित करें। पीड़ित की सुरक्षा और सुरक्षित आवागमन के लिए विश्वविद्यालय द्वारा एक महिला सुरक्षा कर्मी के तैनात रहने की बात भी कही गई है। ———————— संबंधित खबरें पढ़िए… 1.’शादी करनी है तो मुसलमान बनो’ कहने वाला डॉक्टर सस्पेंड: योगी ने KGMU की पीड़ित लेडी डॉक्टर से बात की, बोली- दवा खिलाकर बच्चा गिरवाया लखनऊ की किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में महिला डॉक्टर से ‘शादी करनी है तो मुसलमान बनो’ कहने वाले डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया। यहां पढ़ें पूरी खबर 2. ‘लव जिहादियों सुधर जाओ वरना राख कर देंगे’:अपर्णा बोलीं- चुन-चुनकर बदला लेंगे, KGMU में मुस्लिम डॉक्टर ने अपनी जूनियर को फंसाया महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने KGMU में रेजिडेंट डॉक्टर के धर्मांतरण मामले में कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने कहा- KGMU के डॉक्टर ने जूनियर डॉक्टर के साथ लव जिहाद किया है। यहां पढ़ें पूरी खबर 3.KGMU का डॉक्टर बोला- शादी करनी है तो मुसलमान बनो, इनकार पर टॉर्चर करने लगा, डॉक्टर गर्लफ्रेंड ने सुसाइड की कोशिश की लखनऊ के KGMU में धर्मांतरण के दबाव के चलते एक लेडी रेजिडेंट डॉक्टर ने खुदकुशी की कोशिश की है। मुस्लिम रेजिडेंट डॉक्टर, अपनी डॉक्टर गर्लफ्रेंड पर शादी के लिए धर्म परिवर्तन कराना चाहता था। युवती ने इनकार किया तो टॉर्चर करने लगा। पूरी खबर पढ़ें
https://ift.tt/AfTpqSF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply