ललितपुर के तालबेहट कस्बे के पास हाईवे पर सात दिन पहले हुई एक सड़क दुर्घटना के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। इस हादसे में दो महिला शिक्षिकाओं की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य शिक्षिकाओं समेत पांच लोग घायल हुए थे। यह दुर्घटना एक मारुति वैन के हाईवे किनारे खड़े टैंकर से टकराने के कारण हुई थी। पुलिस ने यह मामला मृत शिक्षिका ज्योति लाल सुंदरानी के पति प्रशांत सुंदरानी की शिकायत पर दर्ज किया है। झांसी निवासी प्रशांत सुंदरानी ने कोतवाली तालबेहट में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी पत्नी प्राथमिक विद्यालय दिगारा, तालबेहट में शिक्षिका थीं। यह दुर्घटना 10 दिसंबर को सुबह लगभग 9 बजे हुई थी। ज्योति लाल सुंदरानी अपनी पांच अन्य महिला शिक्षिकाओं के साथ मारुति वैन (UP 93 BG 4379) से तालबेहट स्कूल जा रही थीं। तालबेहट-माताटीला रोड पर एक टैंकर (MP 17 HH 4639) बिना किसी संकेत के खड़ा था, जिससे वैन पीछे से जा टकराई। शिकायतकर्ता ने बताया कि यह दुर्घटना टैंकर चालक की लापरवाही से टैंकर खड़ा करने के कारण हुई। दुर्घटना में ज्योति लाल सुंदरानी को गंभीर चोटें आईं और उन्हें सीएचसी तालबेहट ले जाया गया। गंभीर स्थिति के कारण उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। उनका पोस्टमॉर्टम मेडिकल कॉलेज झांसी में कराया गया। इसी घटना में एक अन्य शिक्षिका आरती शर्मा की सीएचसी तालबेहट में ही मौत हो गई थी। 4 अन्य महिला शिक्षिकाएं सुभाषिनी साहू, आरती साहू, आरती पटेल और पूनम त्रिपाठी तथा चालक हरी सिंह भी घायल हो गए थे। उन्हें भी झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। पुलिस ने अज्ञात टैंकर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और चालक की तलाश कर रही है।
https://ift.tt/WkaGehl
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply