ललितपुर में शुक्रवार देर शाम हाईवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रहे ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में ट्रक पलट गया, जिससे चालक के पिता की मौत हो गई और चालक घायल हो गया। घायल पुत्र ने आरोप लगाया है कि यदि एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती तो उसके पिता की जान बच सकती थी। यह घटना हाईवे 44 पर तालबेहट के पास ग्राम बम्होरी सर के निकट हुई। हैदराबाद से दिल्ली की ओर जा रहे ट्रक को पीछे से आ रहे एक अन्य तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में ट्रक चालक संजय (32) निवासी चार शहर का नाका, हजीरा, ग्वालियर, मध्य प्रदेश और उसके पिता सुरेंद्र शर्मा (58) घायल हो गए। उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट ले जाया गया। तालबेहट में हालत गंभीर होने पर दोनों को ललितपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। 108 एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज लाए जाने पर चिकित्सकों ने सुरेंद्र शर्मा को मृत घोषित कर दिया। घायल संजय शर्मा ने आरोप लगाया कि दुर्घटना के बाद उन्हें पहले पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां से ललितपुर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। हालांकि, एंबुलेंस काफी देरी से आई, जिसके कारण वे समय पर ललितपुर मेडिकल कॉलेज नहीं पहुंच पाए। संजय का कहना है कि यदि एंबुलेंस समय पर आती तो शायद उनके पिता की जान बच जाती। संजय ने बताया कि उनके पिता भी ट्रक चालक थे और वे दोनों हैदराबाद से कॉपर वायर भरकर दिल्ली जा रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। कोतवाली सदर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है।
https://ift.tt/l76gV31
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply