ललितपुर में बुधवार शाम एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। जिससे चार छात्राओं सहित सात लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरधा ले जाया गया। जहां प्राथमिक इलाज के बाद दो छात्राओं समेत तीन घायलों को मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। यह दुर्घटना सागर–ललितपुर मार्ग पर ग्राम बमरौला और भौंसाईं के बीच बुधवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे हुई। बिरधा से ललितपुर की ओर जा रही ऑटो में चालक तेज आवाज में गाने बजा रहा था। घायल छात्राओं ने आरोप लगाया कि चालक ने ऑटो चलाने की जिम्मेदारी बच्चे सुनील को सौंप दी। इसके बाद चालक नाचने लगा। जिसका छात्राओं द्वारा विरोध करने पर चालक ने कहा, अब तो ट्रक से कुचलना है। इसके कुछ ही देर बाद ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गई। वहीं हादसे में घायल लोगों की पहचान ग्राम खंडेरा निवासी छात्रा दीपमाला और उसकी बहन महक, छात्रा प्रियंका और उसकी बहन रोशनी, सुनील तथा मेवा पत्नी पुन्नू के रूप में हुई है। घायल महिला मेवा ने बताया कि ऑटो चालक शराब के नशे में वाहन चला रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एम्बुलेंस से सभी घायलों को बिरधा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। 4 छात्राओं सहित छह घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
https://ift.tt/nORAj47
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply