DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

ललितपुर में सेवानिवृत्त डॉक्टर से ब्लैकमेलिंग:एक लाख रुपए ठगे, आरोपी युवक पहले से जेल में है बंद

ललितपुर जिले में एक सेवानिवृत्त डॉक्टर से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी देवेंद्र कौशिक पर फर्जी क्लीनिक का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर एक लाख रुपये ठगने का आरोप है। देवेंद्र कौशिक पहले से ही डगडगी गोशाला मामले में मारपीट और वीडियो वायरल करने सहित तीन अन्य मामलों में जेल में बंद है। थाना जखौरा के अंतर्गत ग्राम बांसी निवासी सेवानिवृत्त डॉक्टर उदयराम वर्मा ने पुलिस को तहरीर दी। उन्होंने बताया कि वह अपने घर पर दिव्यांशी क्लीनिक के नाम से प्रैक्टिस करते हैं। 9 सितंबर को देवेंद्र कौशिक, जो ग्राम दिरावटी, थाना कोंच, जनपद जालौन का निवासी है और वर्तमान में ग्राम विरधा में रहता है, अपने दो साथियों के साथ उनके घर आया। आरोपियों ने डॉक्टर वर्मा के क्लीनिक का वीडियो बनाया और उसे ‘फर्जी क्लीनिक’ के नाम से सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। उन्होंने डॉक्टर से दो लाख रुपये की मांग की। धमकियों से घबराकर डॉक्टर वर्मा ने 11 सितंबर को देवेंद्र कौशिक और उसके दो साथियों को एक लाख रुपये नकद दे दिए। कुछ दिनों बाद देवेंद्र कौशिक और उसके साथियों ने फिर से एक लाख रुपये की मांग की। जब डॉक्टर वर्मा ने पहले ही एक लाख रुपये दे देने की बात कही, तो देवेंद्र ने उन्हें गालियां दीं और जाति-सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया। डॉक्टर ने बताया कि आरोपी लगातार एक लाख रुपये की मांग कर रहा है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। सीओ सदर अजय कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि पूर्व में इस सेवानिवृत्त चिकित्सक के पुत्र द्वारा किए गए इलाज से एक मासूम बच्ची की मौत होने का आरोप लगा था। इस मामले में मृत बच्ची के परिजनों ने प्रदर्शन किया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने क्लीनिक को सील कर दिया था।


https://ift.tt/vAJEWIH

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *