ललितपुर में एक सड़क हादसे में 45 वर्षीय किसान की मौत हो गई। वह अपने बड़े भाई को देखने मेडिकल कॉलेज जा रहा था, तभी महरौनी मार्ग पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार ने की आशंका परिजनों ने जताई है। चिकित्सकों ने उसे परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। यह घटना शुक्रवार सुबह की है। महरौनी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सिलावन निवासी कैलाश अहिरवार (45) पुत्र रघुवर सुबह करीब 6 बजे ललितपुर के लिए घर से बाइक से निकले थे। ग्राम खितवांस के पास वह सड़क पर घायल अवस्था में मिले, उनकी बाइक भी पास ही पड़ी थी। ग्रामीणों ने उन्हें घायल देखकर 108 एम्बुलेंस को सूचना दी। एम्बुलेंस से कैलाश को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के बड़े भाई श्रीराम ने बताया कि कैलाश ललितपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती उन्हें देखने के लिए जा रहा था। आशंका जताई है कि रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। श्रीराम ने यह भी बताया कि कैलाश खेती-किसानी करते थे और तीन भाई-एक बहन में सबसे छोटे थे। उनके तीन पुत्र हैं। महरौनी कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
https://ift.tt/ZODW6UF
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply