ललितपुर के मोहल्ला चौकाबाग में महिला रूबी दुबे की संदिग्ध मौत के मामले में पुलिस ने पति दीपक दुबे, सास कुसुम और ससुर ज्वाला प्रसाद को गिरफ्तार कर लिया है। सोमवार को तीनों को कोर्ट में पेश किया गया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। यह कार्रवाई दहेज हत्या के आरोप में की गई है। रूबी का शव 7 दिसंबर रविवार सुबह संदिग्ध अवस्था में घर में मिला था। ससुरालियों ने बताया था कि रूबी ने छत के कुंदे से फांसी लगा ली थी और उन्होंने शव को फंदे से नीचे उतारा था। महिला के पिता अनंतराम पांडेय, जो थाना बार के ग्राम गैदोरा निवासी हैं, ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी रूबी की शादी जून 2022 में चौकाबाग निवासी दीपक दुबे से की थी। शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज को लेकर रूबी को प्रताड़ित कर रहे थे। अनंतराम के अनुसार, जब रूबी पहली बार ससुराल पहुंची तो सास कुसुम, ससुर ज्वाला प्रसाद, जेठ हृदेश, आशीष, पीयूष और पति दीपक शादी में मिले सामान और नकदी से खुश नहीं थे। रूबी ने मायके आकर प्रताड़ना के बारे में बताया था, जिसके बाद उन्होंने ससुराल वालों से बात की थी। एक पुत्र होने के बाद ससुराल वाले एक पल्सर बाइक और दो लाख रुपये की मांग करने लगे थे। रविवार सुबह रूबी ने अपने पिता को फोन कर बताया था कि ससुराल वाले दहेज के लिए उसकी पिटाई कर रहे हैं। इसके बाद फोन कट गया था। अनहोनी की आशंका पर अनंतराम पांडेय अपने परिजनों के साथ मोहल्ला चौकाबाग पहुंचे। जहां उनकी बेटी के ससुर ज्वाला प्रसाद, पति दीपक दुबे, सास कुसुम, जेठ हृदेश, आशीष और पीयूष ने उनके साथ गाली-गलौज की। कुछ देर बाद उसका शव कमरे में मिला था । कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सदर अनुराग अवस्थी ने पुष्टि की कि दहेज हत्या के मामले में मृतका के पति दीपक दुबे, सास कुसुम और ससुर ज्वाला प्रसाद को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
https://ift.tt/xmZrPlQ
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply