ललितपुर जिले के कस्बा जखौरा में दो दिन पहले एक बारात में हुए विवाद के बाद घायल हुए मध्य प्रदेश के बाराती की ग्वालियर में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान निवाड़ी जिले के ग्राम जीरोंन निवासी 22 वर्षीय सागर पुत्र रामसिंह परिहार के रूप में हुई है। इस घटना के बाद बुधवार को कस्बा जखौरा में लोग थाने के सामने एकजुट हो गए और कार्रवाई की मांग करने लगे। जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के ग्राम जीरोंन से रायकवार समाज के युवक की बारात 23 नवंबर, रविवार को ललितपुर जिले के कस्बा जखौरा आई थी। रात में जब बारात गांव में घूम रही थी, तभी दूल्हे की बग्गी में लाइट न जलने को लेकर विवाद हो गया। इसी बात पर बारात में शामिल सागर परिहार का बग्गी संचालक से झगड़ा हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि सागर के साथ मारपीट की गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सागर को परिजन उपचार के लिए मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले गए थे। मंगलवार रात ग्वालियर में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सागर की मौत की खबर फैलते ही मृतक के परिजनों और कस्बा जखौरा के रायकवार समाज के लोगों में भारी आक्रोश फैल गया। वे घटना में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर जखौरा थाने के बाहर जमा हो गए। घटना की सूचना मिलते ही सीओ सिटी अजय कुमार तत्काल जखौरा थाना पहुंचे। उन्होंने आक्रोशित लोगों से बात की और उन्हें शांत करने का प्रयास किया। सीओ सिटी अजय कुमार ने बताया कि दो दिन पहले मारपीट में घायल हुए युवक की मौत हो गई है। पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
https://ift.tt/CPtdBV3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply