ललितपुर में मंगलवार रात एक महिला का शव उसके घर में फांसी के फंदे पर लटका मिला। महिला को उसके पुत्र ने देखा, जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। यह घटना कोतवाली सदर अंतर्गत मोहल्ला गोविंद नगर स्थित काशीराम कॉलोनी की है। मृतक महिला की पहचान 46 वर्षीय रईसा पत्नी स्वर्गीय शौकत खान के रूप में हुई है। पुत्र सादिक जब काम से घर लौटा तो उसने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद पाया। पड़ोसियों की मदद से कमरे में प्रवेश करने पर उसने अपनी मां को फांसी पर लटका देखा। सादिक रात करीब 11:45 बजे अपनी मां को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रईसा के गले में रस्सी का फंदा बंधा हुआ था। चिकित्सकों ने शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया और पोस्टमॉर्टम के लिए कोतवाली पुलिस को सूचना दी। पुत्र सादिक ने पुलिस को बताया कि उसके पिता की मृत्यु चार साल पहले हो गई थी, जिसके बाद से उसकी मां गुमसुम रहती थी। सादिक के अनुसार, मंगलवार को जब वह काम पर गया था, तब उसकी मां का कॉलोनी की एक महिला से विवाद हुआ था। इस घटना के बाद मां सदमे में आ गई और उसने आत्महत्या कर ली। वहीं, पड़ोसियों ने बताया कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। चौकी इंचार्ज सदर ने जानकारी दी कि महिला के शव को फांसी के फंदे से उतारकर मेडिकल कॉलेज लाया गया था। उन्होंने बताया कि महिला ने आत्महत्या क्यों की, इसकी जांच की जा रही है।
https://ift.tt/BR1WXHa
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply