ललितपुर में जवाहर नवोदय विद्यालय की कक्षा छह में प्रवेश के लिए आयोजित परीक्षा शनिवार को संपन्न हो गई। जिले के नौ केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में यह परीक्षा आयोजित की गई। कुल 4722 पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 3330 उपस्थित रहे, जबकि 1392 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए कुल 147 बाह्य कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी। इनमें 66 महिला और 81 पुरुष शिक्षक शामिल थे। सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल भी तैनात किया गया था। यह प्रवेश परीक्षा नौ विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई। इनमें राजकीय इंटर कॉलेज बार, किसान इंटर कॉलेज बिरधा, राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर,राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर, वर्णी जैन इंटर कॉलेज ललितपुर, सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा, सरस्वती मंदिर बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा, सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तालबेहट शामिल थे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक उड़नदस्ता भी नामित किया गया था। इन उड़नदस्तों में संबंधित खंड विकास अधिकारी (बार, बिरधा,मड़ावरा,महरौनी,तालबेहट) और नायब तहसीलदार शामिल थे। इन टीमों ने अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर लगातार निगरानी रखी। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों की उपस्थिति इस प्रकार रही: राजकीय इंटर कॉलेज बार में 629 में से 477 उपस्थित (152 अनुपस्थित); किसान इंटर कॉलेज बिरधा में 730 में से 534 उपस्थित; राजकीय इंटर कॉलेज ललितपुर में 576 में से 3689 उपस्थित; राजकीय बालिका इंटर कॉलेज ललितपुर में 576 में से 369 उपस्थित; वर्णी जैन इंटर कॉलेज में 340 में से 196 उपस्थित। इसके अतिरिक्त, सरस्वती मंदिर इंटर कॉलेज मड़ावरा में 360 में से 274 उपस्थित; सरस्वती मंदिर बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मड़ावरा में 339 में से 265 उपस्थित; सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज महरौनी में 507 में से 407 उपस्थित; और राजकीय बालिका इंटर कॉलेज तालबेहट में 665 में से 439 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। जवाहर नवोदय विद्यालय दैलवारा के प्रधानाचार्य हूपेंद्र शर्मा ने बताया कि कक्षा छह में प्रवेश के लिए यह परीक्षा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई। उन्होंने भी पुष्टि की कि कुल 4722 परीक्षार्थियों में से 3330 उपस्थित हुए, जबकि 1392 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
https://ift.tt/5KxhqO6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply