ललितपुर में जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) कार्य में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले दो बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) को सम्मानित किया। यह सम्मान सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदान किया गया। महरौनी विकास खंड के ग्राम कुम्हेड़ी स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक सत्य नारायण लक्ष्यकर ने 9 नवंबर से 23 नवंबर तक अपने क्षेत्र का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्य शत-प्रतिशत पूरा किया। उन्होंने कुल 460 मतदाताओं का सर्वेक्षण किया। इसी प्रकार, बिरधा विकास खंड के ग्राम कलौथरा स्थित प्राथमिक विद्यालय के शिक्षा मित्र देश राज निरंजन ने भी 23 नवंबर तक अपने क्षेत्र के 738 मतदाताओं का शत-प्रतिशत सर्वे कार्य पूर्ण किया। जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने दोनों बीएलओ को प्रमाण पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण का कार्य तीन चरणों में हो रहा है और प्रथम चरण में किसी भी दस्तावेज की मांग नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि प्रथम चरण में 4 दिसंबर तक फॉर्म भरे जाने हैं। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे घर-घर जाकर सर्वे कर रहे बीएलओ का सहयोग करें, ताकि सभी पात्र व्यक्तियों के फॉर्म भरे जा सकें। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव भी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/yYgWR37
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply