मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से मथुरा जा रहे युवक की ट्रेन यात्रा के दौरान तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। मंगलवार रात ललितपुर रेलवे स्टेशन पर उन्हें ट्रेन से उतारकर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इनकार करते हुए शव अपने साथ ले जाने का निर्णय लिया। मृतक की पहचान अंशुल चौरसिया (39) पुत्र कृष्ण चौरसिया, निवासी छिंदवाड़ा (मध्य प्रदेश) के रूप में हुई है। वह अपनी पत्नी, पुत्री और माता-पिता के साथ पातालकोट एक्सप्रेस से मथुरा-वृंदावन दर्शन के लिए जा रहे थे। बीना–ललितपुर के बीच बिगड़ी हालत परिजनों के अनुसार, मंगलवार रात करीब 11 बजे, जब ट्रेन बीना और ललितपुर स्टेशन के बीच थी, तभी अंशुल को अचानक पेट में तेज दर्द हुआ और वह बेहोश हो गए। हालत बिगड़ने पर परिजनों ने ललितपुर स्टेशन पहुंचते ही रेल अधिकारियों को सूचना दी। मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने किया मृत घोषित रेलवे अधिकारियों की मदद से अंशुल को ट्रेन से उतारकर तत्काल ललितपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई से इनकार करते हुए पोस्टमॉर्टम नहीं कराया। अंशुल चौरसिया एक निजी कंपनी में कार्यरत थे। वह दो भाइयों में सबसे छोटे थे और उनकी एक पुत्री है। अचानक हुई इस घटना से परिवार में शोक का माहौल है। परिजन देर रात ही शव को लेकर छिंदवाड़ा रवाना हो गए।
https://ift.tt/YSai7Vq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply