ललितपुर शहर की प्रमुख सड़कों को महानगरों की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। इसी क्रम में बुधवार शाम जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने अधिकारियों के साथ घंटाघर से रेलवे स्टेशन तक लगभग ढाई किलोमीटर पैदल भ्रमण कर सड़क का स्थलीय निरीक्षण किया। जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने बताया कि घंटाघर से स्टेशन तक की सड़क का सुदृढ़ीकरण आधुनिक स्वरूप में किया जाएगा। सड़क को दोनों ओर से चौड़ा किया जाएगा, बीच में डिवाइडर बनाया जाएगा और जगह-जगह आकर्षक प्रकाश बिंदु लगाए जाएंगे। इस परियोजना के पूरा होने से मुख्य मार्ग का स्वरूप पूरी तरह बदल जाएगा। इससे नगरवासियों को सुगम यातायात की सुविधा मिलेगी और ट्रैफिक जाम की समस्या से भी राहत मिलेगी। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग और नगर पालिका के अधिकारियों के साथ सड़क किनारे लगे विद्युत पोल, तार, अतिक्रमण और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान सड़क सुदृढ़ीकरण को लेकर एक विस्तृत रूटमैप भी तैयार किया गया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि तैयार रूटमैप के आधार पर सड़क सुदृढ़ीकरण की विस्तृत कार्ययोजना शीघ्र तैयार की जाए। योजना के तहत विद्युत पोलों का स्थानांतरण किया जाएगा तथा सड़क पर डिवाइडर के साथ आकर्षक लाइटिंग व्यवस्था भी विकसित की जाएगी। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अंकुर श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी सदर मनीष कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर अजय कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका दिनेश कुमार विश्वकर्मा सहित लोक निर्माण विभाग एवं विद्युत विभाग के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
https://ift.tt/1IOiMJ6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply