ललितपुर में खुले मैदान में जुआ खेले जाने का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में ग्रामीण क्षेत्र में 12 से अधिक लोग बेखौफ होकर हार-जीत की बाजी लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद मामले को लेकर नाराहट और महरौनी थाना पुलिस आमने-सामने आ गई है। दोनों ही थाने इसे अपने क्षेत्र का मामला मानने से इनकार कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वीडियो कोतवाली महरौनी क्षेत्र के ग्राम अंडेला का है। जबकि जुआ खिलाने वाला युवक थाना नाराहट क्षेत्र के ग्राम कलोथरा का निवासी बताया जा रहा है। इसको लेकर दोनों थानों की पुलिस के बीच क्षेत्राधिकार को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। नाराहट पुलिस का कहना है कि यह वीडियो उनके थाना क्षेत्र का नहीं है। वहीं, महरौनी पुलिस भी फिलहाल इसे अपने क्षेत्र से जुड़ा होने से इनकार कर रही है। हालांकि, महरौनी पुलिस ने वीडियो की जांच कराने और जुआ खेलने वालों की पहचान करने की बात कही है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महरौनी राजा दिनेश प्रताप सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की सत्यता, सटीक स्थान और इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। जानकारी के अनुसार, यह वीडियो कुछ दिन पुराना बताया जा रहा है और इसे ग्राम अंडेला व कलोथरा के बीच स्थित खुले मैदान का बताया जा रहा है। दोनों थानों की पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
https://ift.tt/VX9uo4j
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply