ललितपुर में क्रिसमस डे का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कचहरी मार्ग स्थित डॉन बॉस्को चर्च को आकर्षक ढंग से बिजली की रंग-बिरंगी झालरों और लाइटों से सजाया गया था। बुधवार रात 12 बजे डॉन बॉस्को चर्च में फादर ने ईश वंदना की। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि प्रभु यीशु ने शांति, प्रेम, सेवा और भाईचारे का मार्ग दिखाया है। फादर ने बताया कि प्रभु यीशु के बताए रास्ते पर चलकर ही दुनिया खुशहाल हो सकती है। रात करीब 12 बजे चर्च में घंटों की आवाज के साथ ईश वंदना की गई, जिसके साथ ही प्रभु यीशु का जन्मदिवस मनाया गया। इस अवसर पर उल्लास और खुशी का माहौल रहा और अनेक लोग मौजूद थे। पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पास स्थित सेंट जोन्स चर्च को भी रंग-बिरंगी लाइटों से आकर्षक रूप से सजाया गया था। गुरुवार सुबह से ही इस चर्च में अनेक लोग पहुंचने लगे। बच्चों में भी इस पर्व को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला। दोनों चर्चों में प्रभु यीशु सहित विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकियां भी बनाई गई थीं।
https://ift.tt/b3CsaN2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply