कोहरे के कारण मंगलवार को ललितपुर स्टेशन पर ट्रेनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हुई। दिल्ली, लखनऊ और प्रयागराज से ललितपुर की ओर आने वाली 12 से अधिक ट्रेनें निर्धारित समय से चार से पांच घंटे की देरी से पहुंचीं। इस स्थिति के चलते कई यात्रियों को अपनी यात्रा रद्द करनी पड़ी। प्रमुख ट्रेनों में शताब्दी सुपरफास्ट एक्सप्रेस एक घंटा 45 मिनट की देरी से चल रही थी, जिसके दोपहर 1:30 बजे ललितपुर पहुंचने की संभावना थी। दिल्ली से खजुराहो जाने वाली वंदे भारत सुपरफास्ट ट्रेन भी एक घंटा 25 मिनट की देरी से दोपहर 12:59 बजे तक पहुंचने की उम्मीद थी। तुलसी एक्सप्रेस, जिसका ललितपुर पहुंचने का निर्धारित समय रात 2:50 बजे था, साढ़े दस घंटे की भारी देरी से चल रही थी और मंगलवार दोपहर 1:30 बजे तक पहुंचने की संभावना थी। प्रयागराज से अम्बेडकर नगर जाने वाली अम्बेडकर एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय रात 12:38 बजे से 6 घंटे की देरी से सुबह 6:44 बजे ललितपुर पहुंची। अन्य ट्रेनों में दिल्ली से खजुराहो जाने वाली गीता जयंती एक्सप्रेस तीन घंटा 45 मिनट की देरी से सुबह 7:30 बजे ललितपुर पहुंची। जम्मू से इंदौर जाने वाली मालवा एक्सप्रेस साढ़े चार घंटे की देरी से सुबह 8:42 बजे स्टेशन पर आई। दक्षिण एक्सप्रेस भी चार घंटे की देरी से सुबह 10:11 बजे तक पहुंचने की संभावना थी। भोपाल सुपरफास्ट एक्सप्रेस पांच घंटे की देरी से सुबह 10:10 बजे, मुंबई CSMT एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे की देरी से सुबह 9:26 बजे और कुशीनगर एक्सप्रेस भी साढ़े तीन घंटे की देरी से सुबह 10:00 बजे तक ललितपुर पहुंचने की उम्मीद थी। ट्रेनों की लगातार देरी के कारण यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा और कई लोगों ने अपनी यात्राएं रद्द कर दीं।
https://ift.tt/JY6MwbX
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply