ललितपुर के तालबेहट कस्बे में बुधवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। झांसी से ललितपुर आ रही शिक्षकों से भरी एक मारुति कार हाईवे पर खड़े ट्रक से टकरा गई। इस दुर्घटना में एक महिला शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कार चालक सहित पांच अन्य शिक्षिकाएं घायल हो गईं। यह हादसा सुबह करीब 9 बजे तालबेहट के पास मुस्कान ढाबा के निकट हुआ। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मृतकों में झांसी निवासी 36 वर्षीय आरती शर्मा शामिल हैं। घायल शिक्षिकाओं में आरती साहू, आरती देवी, ज्योति सुंदरानी, पूनम त्रिपाठी और सुभाषिनी साहू शामिल हैं। कार चालक हरी सिंह, जो झांसी के हंसारी के रहने वाले हैं, भी घायल हुए हैं। देखें तस्वीरें… सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तालबेहट ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने आरती शर्मा को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल अन्य सभी को प्राथमिक उपचार के बाद झांसी रेफर कर दिया गया है। मृतिका आरती शर्मा ग्राम विजरौठा के प्राथमिक विद्यालय भंवरकली में तैनात थीं। बताया गया है कि मृतिका सहित सभी घायल शिक्षिकाएं झांसी से ललितपुर प्रतिदिन अप-डाउन करती थीं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दुर्घटना में एक महिला शिक्षिका की मौत हुई है, जबकि चालक सहित अन्य शिक्षिकाएं घायल हुई हैं। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
https://ift.tt/IpltJNS
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply