ललितपुर में वन विभाग ने अवैध खनन और कटान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने वन क्षेत्र से जब्त की गई एक जेसीबी मशीन, दो ट्रैक्टर और एक मोटरसाइकिल सहित चार वाहनों को सरकारी संपत्ति घोषित किया है। डीएएफओ गौतम सिंह ने बताया कि वर्ष के अंत में वन विभाग द्वारा वन प्रभाग में विभिन्न मामलों में ये चार वाहन जब्त कर राजकीय संपत्ति घोषित किए गए हैं। यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए की गई है। इनमें एक जेसीबी मशीन (संख्या UP 94 AT 0815) शामिल है, जिसे 26 जुलाई 2025 को पटोरा वन ब्लॉक, ललितपुर रेंज से अवैध रूप से मिट्टी खनन करते हुए पकड़ा गया था। इसके अलावा, एक ट्रैक्टर (संख्या UP94 L/ 6876) और एक मोटरसाइकिल (संख्या UP94 AF 1113) को 1 अगस्त 2025 को दूधयी वन ब्लॉक, ललितपुर रेंज में सेमल, खैर और सागौन के अवैध कटान के मामले में जब्त किया गया था। चौथा वाहन एक सोनालिका डीआई 734 ट्रैक्टर है, जिसे 7 नवंबर 2025 को हनोता वन ब्लॉक, तालबेहट रेंज में अवैध खनन करते हुए पकड़ा गया था।
https://ift.tt/xbfn0Z6
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply