ललितपुर में गुरुवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुआ प्राथमिक विद्यालय परिसर में घुस आया। तेंदुए को देखकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने उसे घेरने की कोशिश की। इसी दौरान तेंदुए ने कमलेश नामक एक ग्रामीण पर हमला कर उसे घायल कर दिया। मामला बिरधा विकास खंड की ग्राम पंचायत चीराकोडर का है। हमले के बाद तेंदुआ विद्यालय के पास स्थित बांसों के बीच में घुस गया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम सुबह करीब 9 बजे मौके पर पहुंची। डीएफओ के नेतृत्व में एसडीओ, दो रेंजर सहित कुल 25 वनकर्मी तेंदुए को पकड़ने और सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटे हुए हैं। वन विभाग ने तेंदुए को बाहर निकालने के लिए कई प्रयास किए। बांसों के बीच में पटाखे फोड़े गए और फायर ब्रिगेड की मदद से पानी की तेज बौछार भी की गई, लेकिन तेंदुआ अपनी जगह से नहीं हिला। स्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है। रात 10 बजे तक करीब 12 घंटे बीत जाने के बाद भी तेंदुए को बांसों से बाहर नहीं निकाला जा सका है। डीएफओ गौतम सिंह ने बताया कि विभाग का उद्देश्य तेंदुए को बिना नुकसान पहुंचाए सुरक्षित रूप से जंगल की ओर भगाना है। इसके लिए वन विभाग की पूरी टीम मौके पर डेरा डाले हुए है। गांव में तेंदुए की मौजूदगी को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। एहतियात के तौर पर लोगों को घरों में रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।
https://ift.tt/p3Cqbiw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply