बदायूं में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि वह 14 नवंबर से लड्डू लेकर उन्हें ढूंढ रहे हैं, लेकिन अखिलेश यादव खाने के लिए मिल ही नहीं रहे हैं। उपमुख्यमंत्री एक दिवसीय दौरे पर बदायूं पहुंचे थे। उपमुख्यमंत्री ने बताया कि बिहार से लौटते समय एयरपोर्ट पर अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात हुई थी। अखिलेश ने उनसे पूछा था कि केशव जी लड्डू कब खिला रहे हो, जिस पर उन्होंने जवाब दिया था कि 14 नवंबर को जब एनडीए पूरे बहुमत से आएगी, तब लड्डू खिलाएंगे। मौर्य ने कहा कि वह 14 तारीख से अखिलेश को खोज रहे हैं, लेकिन वह लड्डू खाने को नहीं मिल रहे हैं। डिप्टी सीएम ने बीजेपी कार्यालय पर संगठन के पदाधिकारियों की बैठक ली। इसके बाद कलेक्ट्रेट में अफसरों की बैठक लेकर विकास कार्यों की समीक्षा की। प्रेसवार्ता के दौरान उपमुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव के ‘पीडीए’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) पर भी निशाना साधा। उन्होंने इसे ‘फर्जी’ बताते हुए ‘परिवार डेवलपमेंट एजेंसी’ करार दिया। मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव ‘पीडीए’ बनाकर बिहार गए थे और ‘अवध में आएंगे, मगध में आएंगे’ जैसे भाषण दे रहे थे, लेकिन ‘मगध में चारों खाने चित होकर’ वापस आ गए। उन्होंने दावा किया कि 2027 के चुनाव में भी समाजवादी पार्टी को चारों खाने चित कर दिया जाएगा। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे वंदे मातरम की 150वीं वर्षगांठ पर संसद में चर्चा नहीं चाहते। मौर्य ने कहा कि जनता ने उन्हें विपक्ष की भूमिका में भेजा है, लेकिन उनके दिमाग में सत्ता बैठी हुई है। उन्होंने यह भी कहा कि 2047 तक न देश में कांग्रेस आएगी और न प्रदेश में सपा। असद मदनी के वंदे मातरम को लेकर दिए गए बयान पर उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे लोग सवाल पुछवाकर चर्चा में आना चाहते हैं। उन्होंने सवाल किया कि भारत में रहकर भारत माता की जय नहीं बोलेंगे तो क्या पाकिस्तान की जय बोलेंगे। इसके बाद उपमुख्यमंत्री राजकीय मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करने रवाना हो गए। वह ब्रज क्षेत्र अध्यक्ष दुर्विजय शाक्य की भतीजी के विवाह कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता, सदर विधायक महेश चंद्र गुप्ता, पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, विश्वजीत गुप्ता और अनुभव सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।
https://ift.tt/gCn8UX2
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply