फर्रूखाबाद में एक बुजुर्ग की 7 फीट गहरे नाले में गिरकर मौत हो गई। परिजन और नगर पालिका के कर्मचारी देर रात तक खोजबीन करते रहे। करीब 6 घंटे की तलाश के बाद बुजुर्ग का शव नाले के एक पाइप में फंसा मिला।
एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। उसमें बुजुर्ग को लड़खड़ाकर नाले में गिरते हुए देखा जा सकता है। वह पहली बार लड़खड़ाकर नाले के पास जमीन पर गिरते हैं। उठकर दो कदम चलने के बाद दोबारा नाले में गिर जाते।
बुजुर्ग के गिरने की सूचना पर पहुंचे परिजन ने खुले नाले के विरोध में हंगामा किया। हालांकि, पुलिस ने समझा बुझाकर सबको शांत कराया। घटना नगर पालिका ऑफिस से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मऊ दरवाजा क्षेत्र की है। बुजुर्ग गल्ला मंडी में पल्लेदारी का काम करते थे। तस्वीरें देखिए… अब पूरा मामला पढ़िए…
मऊ दरवाजा थाना क्षेत्र के मोहल्ला दीवान मुबारक निवासी शेर सिंह राजपूत (60) बीबीगंज गल्ला मंडी में पल्लेदारी का काम करते थे। बुधवार शाम करीब 6 बजे काम से लौट रहे थे, तभी लड़खड़ाकर नाले में गिर गए। सूचना मिलने पर सीओ सिटी ऐश्वर्या उपाध्याय और मऊ दरवाजा थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। एक युवक को नाले में उतारकर तलाश कराई गई, लेकिन 2 घंटे तक कोई पता नहीं चला। इसके बाद बुजुर्ग को ढूंढ़ने के लिए नगर पालिका की टीम लगाई गई। सफाई नायक मोहम्मद अयूब के नेतृत्व में नाले की सफाई कराई गई। दो सफाई कर्मियों को नाले में उतारा गया। रात करीब 12 बजे घटना स्थल से करीब 5 फीट की दूरी पर नाले के विशालकाय पिट की पाइप में 7 फुट गहराई में शेर सिंह का शव फंसा हुआ मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाते हुए परिजनों को सूचना दी। CCTV फुटेज: पहले सड़क पर गिरा, फिर अचानक नाले में
सभासद जयवीर शाक्य ने बताया कि CCTV फुटेज में शेर सिंह पहले सड़क पर गिरते दिख रहे हैं और फिर अचानक नाले में जा गिरते हैं। फुटेज में वे बाहर निकलते हुए नहीं दिखते। दो छोटे बच्चे घटनास्थल पर मौजूद थे। वे तुरंत बुजुर्ग के घर दौड़कर सूचना देने गए। जब तक लौटे, बुजुर्ग नाले में दिखाई नहीं दिए। मृतक के छोटे बेटे दीपक राजपूत ने बताया- सूचना मिली तो दौड़ा, वहां भारी भीड़ थी। 6 घंटे की मशक्कत के बाद पिता मिले। मां और बहनें बदहवास थीं। बुजुर्ग के नाली में गिरने और उनका पता नहीं लगने पर परिजन और आसपास के लोग हंगामा करने लगे। पुलिस ने समझा-बुझाकर शांत कराया। मऊ दरवाजा थानाध्यक्ष लक्ष्मण सिंह ने बताया- बुजुर्ग नाले में गिर गए थे। नगर पालिका की मदद से रेस्क्यू चलाया गया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। ————————————- ये खबर भी पढ़िए… मुस्कान बेटी के साथ 30 दिन क्वारैंटाइन बैरक में रहेगी:मेरठ में सौरभ के भाई बोले- बड़ी बेटी का भी DNA टेस्ट हो मेरठ में पति सौरभ की हत्यारोपी मुस्कान अपनी नवजात बेटी के साथ मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज कर दी गई है। उसे चौधरी चरण सिंह जिला जेल की क्वारैंटाइन बैरक में रखा गया है। मुस्कान ने 24 नवंबर को बेटी को जन्म दिया था। इसके बाद वह दो दिन मेडिकल कॉलेज में रही। मुस्कान ने बेटी का नाम राधा रखा है। उसने पहले से ही तय कर रखा था कि अगर बेटा हुआ तो कृष्ण और बेटी हुई तो राधा नाम रखेगी। पढ़िए पूरी खबर…
https://ift.tt/4UVNTZK
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply