लखीमपुर खीरी में नौ दिवसीय लखीमपुर खेल महोत्सव (सीजन-2) का सोमवार को आगाज हो गया। शहर के शहीद नसीरुद्दीन मेमोरियल मैदान में क्रीड़ा भारती और नगर पालिका परिषद लखीमपुर के संयुक्त तत्वावधान में इसका आयोजन किया जा रहा है। महोत्सव की शुरुआत गर्ल्स क्रिकेट मैच से हुई। खेल महोत्सव का उद्घाटन मुख्य अतिथि विधायक योगेश वर्मा, एसएसपी पवन गौतम और पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मूक-बधिर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। क्रीड़ा भारती के अध्यक्ष और खेल महोत्सव के संयोजक कपिल श्रीवास्तव ने बताया कि यह नौ दिवसीय आयोजन 15 से 23 दिसंबर तक चलेगा। इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, हॉकी, बैडमिंटन, कबड्डी, कुश्ती और एथलेटिक्स सहित कई खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। विभिन्न आयु वर्ग के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। पहले गर्ल्स क्रिकेट मैच में बालिका विद्या मंदिर ने सीबी सिंह गौड़ को 10 विकेट से हराया। इस मैच में महक राठौर को बेस्ट बैटर, रुचि को बेस्ट फील्डर, रागिनी को बेस्ट बॉलर और कोमल शर्मा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे मैच में डॉन बॉस्को ने लॉ मटीना को 9 विकेट से पराजित किया। गौरी सिंह चौहान सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, खुशी सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, पीहू सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक और अस्मित मैन ऑफ द मैच रहीं। बालक वर्ग में यश क्रिकेट क्लब ने महेवा इलेवन क्रिकेट को पांच विकेट से मात दी। आयुष सिंह तोमर बेस्ट बॉलर, यजुवेंद्र बेस्ट बैटर, अमन बेस्ट फील्डर और हिमांशु मैन ऑफ द मैच चुने गए। कार्यक्रम में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी संजय कुमार, क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष कपिल श्रीवास्तव, संयोजक आशीष सिंह चौहान सहित नगर पालिका के सभासद और कर्मचारीगण मौजूद रहे।
https://ift.tt/T7XPuID
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply