लखीमपुर जिले में 3.23 लाख से अधिक बच्चों की अपार आईडी (ऑटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक अकाउंट रजिस्ट्री) अब तक जनरेट नहीं हो पाई है। यू-डायस प्लस पोर्टल के माध्यम से इन आईडी को बनाने के लिए कई बार निर्देश जारी किए जा चुके हैं, लेकिन जनपद में लक्ष्य पूरा नहीं हो सका है। अपार आईडी का उद्देश्य बच्चों के सभी शैक्षिक अभिलेखों को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर सुरक्षित रखना है। स्कूलों की कथित लापरवाही के कारण यह महत्वपूर्ण प्रक्रिया अधूरी पड़ी है। निदेशालय स्तर पर लगातार समीक्षा के बाद बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) प्रवीण कुमार तिवारी ने सख्त निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी बीईओ, प्रधानाध्यापकों, डीआईओएस और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को पत्र लिखकर शैक्षिक सत्र 2025-26 में अध्ययनरत सभी बच्चों की अपार आईडी यू-डायस प्लस पोर्टल से अनिवार्य रूप से जनरेट कराने को कहा है। आंकड़ों के अनुसार, परिषदीय स्कूलों में लगभग 28 प्रतिशत, मान्यता प्राप्त प्राइवेट (बेसिक) स्कूलों में 51 प्रतिशत, माध्यमिक स्कूलों में लगभग 40 प्रतिशत और मदरसों में पढ़ने वाले 55 प्रतिशत बच्चों की अपार आईडी अभी तक नहीं बन पाई है। सरकारी स्कूल इस मामले में निजी स्कूलों से बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। निदेशालय ने अब 25 दिसंबर तक की अंतिम समय सीमा निर्धारित की है। बीएसए ने स्पष्ट किया है कि सभी विद्यालय 25 दिसंबर से पहले बच्चों की अपार आईडी जनरेट करना सुनिश्चित करें। डीआईओएस और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भी अपने अधीनस्थ संस्थानों में इस प्रक्रिया को शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए गए हैं।
https://ift.tt/FqguaQG
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply