लखीमपुर खीरी में सोमवार को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय के रिसोर्स सेंटर प्रांगण में दिव्यांग बच्चों के लिए उपकरण वितरण कैंप आयोजित किया गया। इस दौरान विकासखंड लखीमपुर के कुल 188 दिव्यांग बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण और आवश्यक सामग्री वितरित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदर विधायक योगेश वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, सहायक वित्त एवं लेखा अधिकारी नीरज कुमार मौर्य, मंडल अध्यक्ष सरमा प्रजापति, नगर महामंत्री मनीष मिश्रा और जिला समन्वयक समेकित शिक्षा माला श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया। उपकरण वितरण के बाद उपस्थित दिव्यांग बच्चों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए विधायक योगेश वर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को सहानुभूति नहीं, बल्कि अवसरों की आवश्यकता है। उन्होंने समाज से दिव्यांगजनों के प्रति अपनी मानसिकता बदलने और भेदभाव रोकने की जिम्मेदारी पर जोर दिया। मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि दिव्यांग बच्चों को आगे बढ़ने और उत्कृष्टता हासिल करने के लिए एक अनुकूल और सहयोगी वातावरण मिलना चाहिए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने शिक्षकों और स्पेशल एजुकेटर्स की भूमिका की सराहना की। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों की जरूरतों को समझना और उनके प्रति संवेदनशील होना शिक्षकों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है। उन्होंने अभिभावकों और शिक्षकों की प्रतिबद्धता को सराहनीय बताया, जो इन विशेष बच्चों की क्षमताओं को निखारने में योगदान दे रहे हैं। इस कैंप में कुल 196 दिव्यांग बच्चों का परीक्षण किया गया था, जिनमें से 188 बच्चों के लिए उपकरणों की संस्तुति की गई थी। विधायक योगेश वर्मा और सीडीओ अभिषेक कुमार ने व्यक्तिगत रूप से बच्चों को उपकरण वितरित किए। उन्होंने बच्चों का माला पहनाकर उत्साहवर्धन किया और उनसे बातचीत कर उन्हें प्रोत्साहित किया।
https://ift.tt/GrifRuq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply