लखीमपुर खीरी में मंगलवार को लखीमपुर-निघासन रोड पर एक निजी बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। यह घटना शारदा नगर थाना क्षेत्र के मुरादनगर के पास हुई। बस लखीमपुर से ढखेरवा की ओर जा रही थी और इसमें लगभग 40 यात्री सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सामने से आ रही एक अन्य बस को ओवरटेक करते समय चालक ने नियंत्रण खो दिया, जिससे बस पलट गई। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत यात्रियों को बस से बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। शारदा नगर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। इस दुर्घटना में लगभग आधा दर्जन यात्री घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल और उप जिलाधिकारी अश्वनी सिंह घायलों का हाल जानने जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने चिकित्सकों से उपचार की जानकारी ली और सभी घायलों को समुचित इलाज तथा हर संभव सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। घायलों की पहचान जाबिर (45) निवासी बुद्धीपुखा निघासन, दलवीर कौर (70) निवासी निघासन शहर, चुन्नूलाल निवासी खरखईया थाना निघासन, पंचम निवासी परमेश्वरी पुखा और उनकी पुत्री रेशमा (20) के रूप में हुई है। सभी घायलों की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है।
https://ift.tt/ou7HI5P
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply