लखीमपुर खीरी के निघासन क्षेत्र में गुरुवार को एक युवक का शव पुलिया किनारे पानी में मिला है। ग्राम बबुरी माजरा मुड़ा बुजुर्ग निवासी 47 वर्षीय लाल परीक्षन पुत्र राजपति का शव बृहस्पतिवार शाम पानी में उतराता हुआ पाया गया। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि उनकी मौत डूबने से हुई है। ग्रामीणों ने बबुरी तिराहे के पास पुलिया किनारे पानी में शव देखा, जिसके बाद इसकी सूचना परिजनों और पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकलवाया। परिजनों के अनुसार, लाल परीक्षन बुधवार को किसी काम से घर से निकले थे। देर शाम तक घर न लौटने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की थी। पुलिया के आसपास काफी पानी भरा होने के कारण ग्रामीणों ने आशंका व्यक्त की है कि वह फिसलकर पानी में गिर गए होंगे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से गांव में दुख का माहौल है। परिजनों में गहरा शोक व्याप्त है।
https://ift.tt/oSzdCfU
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply