ओयल कस्बे में लखीमपुर-सीतापुर मार्ग पर शनिवार को एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे लखनऊ रेफर किया गया है। यह हादसा पेट्रोल पंप के पास हुआ, जब एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, सुन्सी गांव निवासी आसाराम (52) और श्रवण कुमार (40) कोटे की दुकान से सरकारी गल्ला लेकर बाइक में पेट्रोल डलवाने जा रहे थे। वे ओयल कस्बे में पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे कि सीतापुर की ओर से आ रहे एक ट्रक ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक चला रहे आसाराम की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं, उनके साथी श्रवण कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। ट्रक लखीमपुर की ओर जा रहा था। सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल श्रवण कुमार को उपचार के लिए जिला अस्पताल मोतीपुर में भर्ती कराया। हालांकि, उनकी नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल से लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मृतक आसाराम के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी पटेल राठी ने बताया कि 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है वहीं घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां हालत नाजुक होने के चलते लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया गया है
https://ift.tt/BzadGZq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply