लखीमपुर। स्वच्छ भारत मिशन (नगरीय) के तहत नगर पालिका परिषद लखीमपुर और क्रीड़ा भारती के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित लखीमपुर खेल महोत्सव सीजन-2 का तीसरा दिन उत्साहपूर्ण रहा। शहर के मेमोरियल मैदान में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का सफल आयोजन किया गया। क्रिकेट प्रतियोगिता में दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहले मैच में माही 11 ने ऑफिशियल 11 को 106 रनों से हराया। इस मैच में सौरभ कुमार सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, करण सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और लवकुश सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक रहे, जबकि आनंद प्रकाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया। दूसरे क्रिकेट मैच में डाबला 11 ने डेंजर बॉयज़ को 144 रनों के बड़े अंतर से पराजित किया। इस मुकाबले में विराट ने सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, वैभव ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और आकाश ने सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक का खिताब जीता। आकाश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी दिया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग की बालिकाओं के मुकाबले में युवराज दत्त कॉलेज ने आर. इंडियन पब्लिक स्कूल, निघासन को हराकर जीत दर्ज की। बालक वर्ग की कबड्डी में 8 टीमों ने अगले चरण में प्रवेश किया। बालक वर्ग का फाइनल मुकाबला डॉ. रवि मेमोरियल कबड्डी टीम और बेहड़ा लाल टीम, मितौली के बीच बेहद रोमांचक रहा, जिसमें बेहड़ा लाल टीम मितौली विजयी रही। क्रिकेट और कबड्डी प्रतियोगिताओं के विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों/टीमों को सदर विधायक श्री योगेश वर्मा और नगर पालिका अध्यक्ष डॉ. इरा श्रीवास्तव ने मेडल और प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।हॉकी प्रतियोगिता गुरु नानक इंटर कॉलेज परिसर स्थित गुरु नानक स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित की गई। बॉयज़ अंडर-17 वर्ग में लालपुर स्टेडियम ने अजमानी इंटरनेशनल को 7-1 से हराया। अंडर-14 वर्ग में भी लालपुर स्टेडियम ने गुरु नानक स्पोर्ट्स अकादमी को 5-2 से मात दी। वहीं, अंडर-17 वर्ग के एक अन्य मैच में गुरु नानक स्पोर्ट्स अकादमी ने गुरु नानक इंटर कॉलेज पर 2-0 से विजय प्राप्त की।
https://ift.tt/oZmkeWi
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply