लखीमपुर खीरी में शहरवासियों की लंबे समय से लंबित मुक्तिधाम मार्ग के निर्माण की मांग अब पूरी होने की उम्मीद है। प्रशासन ने इस दिशा में ठोस पहल की है। शनिवार को जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने अधिकारियों के साथ सड़क मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान, जिलाधिकारी ने सड़क की मौजूदा स्थिति, अतिक्रमण और तकनीकी आवश्यकताओं का गहनता से जायजा लिया। उन्होंने संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि निर्माण से जुड़ी सभी औपचारिकताएं जल्द पूरी कर अनुमानित लागत (एस्टीमेट) तैयार किया जाए। जिलाधिकारी ने इस सड़क को व्यापक जनहित से जुड़ा बताते हुए कहा कि इसके बनने से महेवागंज–मेलामैदान–इमली चौराहा मार्ग पर यातायात का दबाव कम होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि निर्माण कार्य को प्राथमिकता दी जाएगी। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह के नेतृत्व में संबंधित निर्माण इकाइयों को निर्देश दिए कि जर्जर हिस्सों की नाप कर शीघ्र अनुमानित लागत तैयार की जाए। इसका उद्देश्य आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराकर निर्माण कार्य को जल्द से जल्द शुरू करना है यह मार्ग निघासन और पलिया रोड को जोड़ने वाला एक महत्वपूर्ण संपर्क मार्ग है। इसी सड़क पर मुक्तिधाम स्थित होने के कारण नागरिकों को लंबे समय से आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी दुर्गा शक्ति नागपाल ने मिदनियां तिराहे से एसएसबी के आगे तक निर्माणाधीन सड़क के चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण और नाली निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कार्य की प्रगति की समीक्षा करते हुए विद्युत पोल शिफ्टिंग में हो रही देरी पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत शैलेंद्र कुमार को निर्देश दिए कि वे स्वयं निगरानी कर पोल शिफ्टिंग का कार्य शीघ्र पूरा कराएं। उन्होंने जिला पंचायत के अधिकारियों को भी इंटरलॉकिंग कार्य समयबद्ध तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर अश्विनी कुमार सिंह, ईओ संजय कुमार, पीडब्ल्यूडी, जिला पंचायत के अभियंता और राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/LlsTa7b
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply