लखीमपुर खीरी में गुरुवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 100 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ। रामापुर स्थित मंच पर आयोजित इस कार्यक्रम में जोड़ों ने सात फेरे लिए। जिला प्रशासन के प्रयासों से जिले ने सामूहिक विवाह योजना का लक्ष्य पूरा किया। मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अभिषेक कुमार की पहल और निगरानी में यह लक्ष्य हासिल किया गया। पूर्व में अनुपस्थित रहे जोड़ों के स्थान पर नए पात्र जोड़ों को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया। इसमें 11 विकास खंडों से 99 जोड़े और नगर पंचायत धौरहरा से एक जोड़ा शामिल था, जिन्होंने वैवाहिक मंडप में प्रवेश कर विवाह किया। कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक सजावट और मधुर संगीत का प्रबंध किया गया था। सीडीओ अभिषेक कुमार ने मंच से उतरकर नवविवाहित जोड़ों से मुलाकात की, उनका परिचय पूछा और आशीर्वाद दिया। इस अवसर पर पीडी एसएन चौरसिया, डीडीओ गजेंद्र प्रताप सिंह और समाज कल्याण अधिकारी वंदना सिंह भी उपस्थित रहे। अधिकारियों ने नवदंपतियों को उपहार, शगुन किट और प्रमाण पत्र वितरित किए। सीडीओ अभिषेक कुमार ने इस अवसर पर कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब परिवारों की बेटियों के लिए महत्वपूर्ण सहायता प्रदान कर रही है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत प्रत्येक कन्या के बैंक खाते में 60 हजार रुपये की राशि सीधे भेजी जाती है, जिससे उन्हें दांपत्य जीवन की शुरुआत में मदद मिलती है। सीडीओ ने आगे कहा कि यह आयोजन एक ऐसा अवसर है, जहां जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर सभी नवदंपतियों को आशीर्वाद प्रदान करते हैं। उन्होंने इस योजना को सामाजिक सहयोग और समर्थन का प्रतीक बताया।
https://ift.tt/qkQjOLh
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply