लखीमपुर खीरी। जिला पंचायत सभाकक्ष में शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के महाअभियान “विकसित उत्तर प्रदेश @2047 – समृद्धि का शताब्दी पर्व” पर विस्तार से चर्चा की गई। संचालन अपर मुख्य अधिकारी जागन सिंह ने किया। बैठक में सदर विधायक योगेश वर्मा, गोला विधायक अमन गिरि, पलिया विधायक रोमी साहनी के प्रतिनिधि बृजेश सिंह, ब्लॉक प्रमुख मिथलेश सिंह, सूरज सिंह, रजीउल्ला, पूनम सिंह, बिलकिस बेगम, संदीप वर्मा समेत कई जिला पंचायत सदस्य तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। चर्चा के दौरान जिला पंचायत सदस्य सूरज सिंह ने कहा कि वर्ष 2047 में स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूर्ण होने पर उत्तर प्रदेश विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल होगा। वहीं सदस्य पूनम सिंह ने बताया कि प्रदेश में विकास की रफ्तार बढ़ाने के लिए आम जनता से भी सुझाव लिए जा रहे हैं। सदन में वित्तीय प्रस्तावों पर विस्तृत विमर्श हुआ। इन सभी प्रस्तावों को चर्चा के बाद सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही वित्तीय वर्ष 2026-27 के लिए जिला निधि, 15वें वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि के आधार पर तैयार कार्ययोजना को भी मंजूरी दी गई। बैठक में कई सदस्यों ने जिला पंचायत के अनुदान से स्वीकृत कार्यों के अधूरे रहने पर नाराजगी जताई। सदस्य संदीप वर्मा, सूरज सिंह, बिलकिस बेगम और पूनम सिंह ने बैठक में अनुपस्थित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी उठाई। इस पर मुख्य विकास अधिकारी ने ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई करने और लंबित प्रस्तावों को प्राथमिकता देने का आश्वासन दिया। अंत में, जिला पंचायत अध्यक्ष ओम प्रकाश ने सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्त की।
https://ift.tt/wjEgmlT
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply