लखीमपुर खीरी के बेगम ब्लॉक के पहले गांव में 23 करोड़ रुपए की लागत से बन रहे मुख्यमंत्री मॉडल स्कूल की निर्माणाधीन इमारत का छज्जा शनिवार को अचानक गिर गया। इस हादसे में दो मजदूर घायल हो गए। घटना के बाद विधायक के हस्तक्षेप पर मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन किया गया है। हादसे के बाद निर्माण कार्य की गुणवत्ता और निगरानी पर सवाल उठने लगे हैं। प्रशासन ने इसकी जांच शुरू कर दी है। प्रभारी सीडीओ/पीडी सोभनाथ चौरसिया ने बताया, “निर्माणाधीन इमारत का लेंटर गिरने से दो मजदूरों के घायल होने की जानकारी मिली है। मामले की जांच के लिए कमेटी गठित की जा रही है। जो भी दोषी पाया जाएगा, उस पर कार्रवाई की जाएगी।” गौरतलब है कि इस परियोजना की निगरानी के लिए पहले से ही एक उच्च स्तरीय कमेटी गठित थी। इसमें जिलाधिकारी अध्यक्ष, बीएसए सचिव, सीडीओ उपाध्यक्ष सहित एडीएम, डीआईओएस, वरिष्ठ कोषाधिकारी, डायट प्राचार्य, डीपीआरओ, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी, डीपीओ और वित्त एवं लेखाधिकारी जैसे अधिकारी शामिल हैं। इतने बड़े अमले के बावजूद निर्माण की गुणवत्ता पर प्रश्नचिह्न लग गया है। कस्ता विधायक सौरभ सिंह सोनू पहले भी इस निर्माण की गुणवत्ता को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर चिंता जता चुके थे। शनिवार को हादसे की सूचना मिलते ही वे तुरंत मौके पर पहुंचे।
https://ift.tt/vw0Asny
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply