लखीमपुर खीरी जिले के फरधान थाना क्षेत्र में देर रात एक बुजुर्ग की तालाब में डूबने से मौत हो गई। शौच के लिए तालाब किनारे गए बुजुर्ग का पैर फिसल गया, जिससे वह गहरे पानी में चले गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पहचान नैनेपारा गांव निवासी 60 वर्षीय छत्रपाल के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, छत्रपाल शाम करीब चार बजे गांव के बाहर टहलने निकले थे। इसके बाद वह सेमरा गांव में ग्राम प्रधान से मिलने गए थे। सेमरा गांव के उत्तर दिशा में स्थित एक तालाब के किनारे छत्रपाल शौच के लिए गए थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया और वह तालाब के गहरे पानी में गिर गए। आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें डूबते देख शोर मचाया। गांव के मुकेश कुमार ने भी छत्रपाल को डूबते हुए देखकर ग्रामीणों को इकट्ठा किया। सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंचे, लेकिन जब तक उन्हें तालाब से बाहर निकाला जाता, तब तक छत्रपाल की मौत हो चुकी थी। उपनिरीक्षक कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि घटना रात करीब आठ बजे की है। पुलिस के पहुंचने से पहले ही परिजनों ने शव को तालाब से बाहर निकाल लिया था। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे रात में ही पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
https://ift.tt/AYvVE8X
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply