लखीमपुर में सीतापुर राजमार्ग पर घने कोहरे के कारण हुए एक सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। यह घटना ओयल के बेहजम तिराहे के पास शुक्रवार सुबह करीब 5:30 बजे हुई, जब गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पीछे से आ रही एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टक्कर मार दी। मृतक की पहचान बड़ागांव बढ़ेरा, राजारोड निवासी 40 वर्षीय हसमत अली पुत्र जहुर के रूप में हुई है। हसमत अली अपने साथी मुन्ना के साथ हरगांव मिल गन्ना लेकर जा रहे थे। जानकारी के अनुसार, बेहजम तिराहे के पास उनके ट्रैक्टर की लाइट अचानक खराब हो गई। घने कोहरे और अंधेरे के कारण, हसमत अली और मुन्ना ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को राजमार्ग पर खड़ा कर लाइट ठीक करने का प्रयास किया। इसी दौरान, पीछे से आ रही गन्ने से लदी एक अन्य ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि हसमत अली की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर चौकी प्रभारी पटेल राठी और डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने हसमत अली को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस संबंध में पुलिस चौकी प्रभारी पटेल राठी ने बताया कि 100 को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया वहीं क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लिया गया
https://ift.tt/BVRqPGj
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply