लखीमपुर खीरी के फरधान थाना क्षेत्र में रविवार सुबह कोचिंग जा रही दो नाबालिग छात्राओं के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा है। बताया गया है कि बाइक सवार तीन युवकों ने छात्राओं को रास्ते में रोककर जबरन गन्ने के खेत में खींच लिया और वारदात को अंजाम दिया। घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। जानकारी के अनुसार, अलग-अलग गांवों की रहने वाली 17 वर्षीय और 16 वर्षीय छात्राएं लीलाकुआं कस्बे की ओर जा रही थीं। वे लखीमपुर–बेहजम मार्ग पर कैमासुर गांव के पास यात्री सहायता बूथ के निकट पहुंचीं ही थीं कि तभी तीन युवक बाइक से आए और उन्हें रोक लिया। आरोप है कि इसके बाद उन्हें पास के गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म किया गया। घटना के बाद छात्राएं किसी तरह अपने घर पहुंचीं और परिजनों को पूरी जानकारी दी। परिजन उन्हें लेकर फरधान थाने पहुंचे और पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, घटनास्थल का मुआयना किया और आसपास तलाश अभियान चलाया। पुलिस सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है। पुलिस ने दोनों छात्राओं का मेडिकल परीक्षण कराया है। प्रारंभिक पूछताछ में एक छात्रा ने अपने साथ घटना होने से इनकार किया है, जबकि दूसरी छात्रा ने आरोपों की पुष्टि की है। पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ दुष्कर्म की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। छात्राओं द्वारा एक आरोपी का नाम ‘ठाकुर’ बताया गया है। लखीमपुर खीरी के पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया, “घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। पूछताछ में एक छात्रा ने अपने साथ घटना होने से इनकार किया है। मेडिकल रिपोर्ट में कोई गंभीर चोट नहीं पाई गई है। आरोपियों की तलाश जारी है।”
https://ift.tt/SkbHCM3
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply