लखीमपुर खीरी की निवासी तीन तलाक पीड़िता नूरजहां ने बरेली में नई जिंदगी की शुरुआत की है। उन्होंने शुक्रवार को सुभाषनगर स्थित अगस्त्य मुनि आश्रम में धर्मपाल संग वैदिक रीति-रिवाजों से विवाह किया। शादी के बाद नूरजहां ने अपना नया नाम पूनम रखा है। नूरजहां मूल रूप से लखीमपुर जिले के थाना खीरी क्षेत्र के गांव गोपालपुर की रहने वाली हैं। उन्होंने बताया कि उनके पूर्व पति ने उन्हें तीन तलाक दे दिया था, जिसके बाद वह सामाजिक और मानसिक संघर्षों का सामना कर रही थीं। इसी दौरान दिल्ली के मुंडका स्थित एक खिलौना फैक्ट्री में काम करते हुए उनकी मुलाकात धर्मपाल से हुई, जो शाही इलाके के गांव दुनका के निवासी हैं। दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं। लगभग 2 साल तक साथ रहने के बाद नूरजहां और धर्मपाल ने विवाह करने का निर्णय लिया। शुक्रवार शाम आश्रम में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उनका विवाह संपन्न हुआ। पंडित केके शंखधार ने यह विवाह संपन्न कराया। नूरजहां, जो अब पूनम हैं, ने कहा कि उन्हें तीन तलाक और हलाला जैसी प्रथाओं से डर लगता है। उन्होंने सनातन धर्म में अपनी आस्था व्यक्त की है और बताया कि वह अब मंदिर भी जाती हैं तथा भगवान श्रीराम को अपना आराध्य मानती हैं। पूनम के अनुसार, यह विवाह उनके लिए केवल जीवनसाथी चुनने का निर्णय नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत और भयमुक्त जीवन की ओर एक कदम है।
https://ift.tt/mRJLSbq
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply