लखीमपुर में ग्रामीण रोजगार व्यवस्था को मजबूत करने के उद्देश्य से शुक्रवार को जिले की प्रत्येक ग्राम पंचायत में ग्राम चौपालों का आयोजन किया गया। इन चौपालों का मुख्य उद्देश्य ‘विकसित भारत–रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) अधिनियम-2025 (VB-G RAM G Act 2025)’ का व्यापक प्रचार-प्रसार करना था। इन आयोजनों में ग्रामीणों, महिलाओं, युवाओं और पंचायत कर्मियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इसी क्रम में विकास खंड नकहा की ग्राम पंचायत अमकोटवा में मुख्य विकास अधिकारी अभिषेक कुमार ने ग्राम चौपाल की अध्यक्षता की। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस मनीष धारवे भी मौजूद रहीं। सीडीओ ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित अधिकारियों को मौके पर ही उनके निस्तारण के निर्देश दिए। सीडीओ ने ‘VB-G RAM G Act 2025’ की प्रमुख विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि अब ग्रामीणों को 100 दिन के बजाय 125 दिन का सुनिश्चित रोजगार मिलेगा। साथ ही, समय पर काम उपलब्ध न होने की स्थिति में बेरोजगारी भत्ता देने का भी प्रावधान किया गया है। ग्रामीणों ने इस घोषणा पर संतोष व्यक्त किया। इस अवसर पर सीडीओ ने केंद्र और प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने पात्र ग्रामीणों से निर्धारित प्रक्रिया के तहत आवेदन कर इन योजनाओं का लाभ उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में श्रावस्ती जनपद में आयोजित ग्राम चौपाल से उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के संबोधन का जिले की सभी ग्राम पंचायतों में सीधा प्रसारण किया गया। ग्रामीणों ने इसे बड़े चाव से सुना। इस ग्राम चौपाल में जिला विकास अधिकारी गजेंद्र प्रताप सिंह, डीसी मनरेगा अमित सिंह परिहार, ग्राम प्रधान सहित पंचायत स्तर के सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
https://ift.tt/d8oiXZw
🔗 Source:
Visit Original Article
📰 Curated by:
DNI News Live

Leave a Reply