DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ से किडनैप्ड युवक सकुशल मिला:पुलिस ने अपहरण करने वाले 3 शातिरों को गिरफ्तार किया, स्कॉर्पियो-एन और तमंचा बरामद

सुशांत गोल्फ सिटी पुलिस ने अपहरण और फिरौती के एक मामले का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर अपहृत युवक को सकुशल मुक्त करा लिया है। अपहरण करने वालों के कब्जे से अपहरण में प्रयुक्त स्कॉर्पियो-एन और एक अवैध तमंचा भी बरामद किया गया है। पुलिस के अनुसार, जयपुर (राजस्थान) निवासी लोकेश मीणा ने बीते रविवार को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में लिखित शिकायत दी थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि कुछ अभियुक्तों ने उनके और उनके मित्र के साथ मारपीट कर उनकी गाड़ी छीन ली थी। इसके बाद उनके मित्र सुमित का अपहरण कर उसे छोड़ने के लिए पैसों की मांग की जा रही थी। आरोपी जौनपुर और सुल्तानपुर के पुलिस ने तत्काल टीमों का गठन किया। मैनुअल और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने किसान पथ के किनारे निजामपुर मझिगवां से अपहृत युवक सुमित ब्याडवाड (18) को सकुशल बरामद कर लिया। सुमित जयपुर, राजस्थान के निवासी हैं। पुलिस ने मौके से काली स्कॉर्पियो-एन कार (RJ14UL4311) भी बरामद की। इस दौरान पुलिस ने अपहरण में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। इनकी पहचान विनोद कुमार यादव (29, निवासी जौनपुर), सौरभ पाठक (20, निवासी सुल्तानपुर) और मोहम्मद ताबीस खान (21, निवासी जौनपुर) के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान अभियुक्त विनोद कुमार यादव के कब्जे से 0.315 बोर का तमंचा बरामद हुआ। इसके बाद मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस और धारा 3/25 आर्म्स एक्ट की धारा बढ़ाई गई। अलग-अलग जगहों पर घुमाते रहे अपहृत युवक सुमित ने पुलिस को बताया- 27 दिसंबर को अभियुक्तों ने उसे उसके दोस्त लोकेश मीणा की कार से अगवा कर लिया था। लोकेश किसी तरह मौके से भाग निकलने में सफल रहा, जबकि सुमित को जौनपुर ले जाकर दो दिनों तक अलग-अलग स्थानों पर घुमाया गया। इस दौरान उसके घरवालों से लगातार पैसों की मांग की जाती रही। बाद में अभियुक्त उसे लेकर लखनऊ आए थे, जहां पुलिस ने कार्रवाई कर उसे मुक्त कराया। आरोपियों पर कई थानों में मामले दर्ज हैं पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि लोकेश मीणा से पैसों के लेन-देन को लेकर उनका विवाद था, जिसके चलते उन्होंने अपहरण की साजिश रची थी। आरोपी विनोद पर जौनपुर के थाना बदलापुर में 3, थाना रामपुर में 1, थाना सिगरामऊ में 2 और प्रतापगढ़ जिले में 2 मामले दर्ज हैं। सौरभ पाठक पर सुल्तानपुर के थाना कादीपुर में 1 और लखनऊ के थाना सुशांत गोल्फ सिटी में 1 मामला दर्ज है। मोहम्मद ताबीस खान पर 1 ही मामला दर्ज है।


https://ift.tt/Csvrcmt

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *