DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ सिविल डिफेन्स के दूसरे बैच का प्रशिक्षण पूरा हुआ:वार्डन को इमर्जेंसी से निपटने की दी गई ट्रेनिंग, अमरनाथ बोले- समाज को जागरूक करना लक्ष्य

लखनऊ में शुक्रवार को सिविल डिफेन्स द्वारा संचालित प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय बैच का सफलतापूर्वक समापन किया गया। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट ज्ञानचन्द्र गुप्ता उपस्थित रहे। इस मौके साथफ वार्डन अमरनाथ मिश्रा समेत बड़ी संख्या में सिविल डिफेंस के सदस्य मौजूद रहे लगभग एक सप्ताह तक चले इस प्रशिक्षण में राहत एवं बचाव कार्यों से जुड़ी विभिन्न महत्वपूर्ण गतिविधियों, तकनीकों और प्रक्रियाओं का प्रशिक्षण प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंतर्गत किए गए अभ्यासों और विशेष प्रदर्शनों का संक्षिप्त वीडियो एलईडी के माध्यम से मुख्य अतिथि को दिखाया गया, जिसकी उन्होंने सराहना की। समारोह को संबोधित करते हुए चीफ वार्डन अमरनाथ मिश्र ने बताया कि सिविल डिफेन्स आपदा या दुर्घटना की स्थिति में प्रथम रिस्पॉन्डर के रूप में बिना किसी उपकरण के भी राहत एवं बचाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि किसी भी घटना के समय सही मूल्यांकन, समस्या की प्रकृति को समझना, उपलब्ध संसाधनों का आंकलन, संभावित जोखिमों की पहचान तथा घायल व्यक्तियों की प्राथमिक आवश्यकताओं को समझना बेहद आवश्यक है। Dial 112 हेल्पलाइन को सटीक सूचना देना और समय पर राहत पहुंचाना सिविल डिफेन्स की प्रमुख जिम्मेदारी है। साथ ही, आपदा प्रबंधन, फायर सेफ्टी और प्राथमिक उपचार जैसे विषयों पर भी प्रशिक्षुओं को विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया। मुख्य अतिथि ज्ञानचन्द्र गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि कोविड महामारी के दौरान सिविल डिफेन्स द्वारा किए गए कार्यों को उन्होंने निकट से देखा है। हाल ही में सम्पन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के दौरान परीक्षार्थियों को हुई कठिनाइयों के समाधान में भी सिविल डिफेन्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने स्वयंसेवकों द्वारा लगातार किए जा रहे उत्कृष्ट सेवाभाव की सराहना करते हुए इसे राष्ट्र के प्रति सच्ची निष्ठा का प्रतीक बताया।


https://ift.tt/Jt78YBZ

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *