DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ सहित 30 जिलों में छाया घना कोहरा:लगातार दूसरे दिन कानपुर सबसे ठंडा, 3 दिन तक पारा लगातार गिरेगा

उत्तर प्रदेश में शीतलहर के बीच घने कोहरे का दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है। आज शनिवार सुबह लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, बरेली, अमेठी, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमरोहा, जौनपुर सहित 30 जिलों में घना कोहरा छाया है। मौसम विभाग ने अगले 2–3 दिनों के लिए पूर्वांचल के उत्तरी जिलों और पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। इसके बाद के दो दिनों के लिए इन जिलों में हल्का कोहरा रहेगा। कोहरे की इस गंभीर स्थिति का मुख्य कारण निम्न क्षोभ मंडलीय स्थिरता बताई जा रही है, जिसके चलते विजिबिलिटी काफी कम बनी रह सकती है। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में सक्रिय होने जा रहे संभावित पश्चिमी विक्षोभ, प्रदेश में पुरवा हवाओं और आंशिक बादल छाए रहने के कारण अगले चार दिनों में न्यूनतम तापमान में 2–3 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी की संभावना जताई गई है। तापमान में यह बढ़ोतरी ठंड से कुछ राहत दे सकती है, लेकिन कोहरे की स्थिति फिलहाल अपरिवर्तित रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार की सुबह बरेली, गोरखपुर, अयोध्या, कुशीनगर, बलिया और बस्ती में बहुत घना कोहरा दर्ज किया गया। जबकि मुरादाबाद और आजमगढ़ में घना कोहरा छाया रहा। इन जिलों में दृश्यता सुबह के समय कई स्थानों पर 50 मीटर से भी कम रही, जिससे सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ। ज्यादा बाहर न रहें सांस के रोगी, बच्चे और बुजुर्ग लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया- हवा की धीमी गति, वातावरण में बढ़ी हुई नमी और जमीन से उड़े धूलकण मिलकर स्मॉग की स्थायी परत बना रहे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि मौजूदा परिस्थितियों में अस्थमा रोगियों, हृदय और फेफड़ों की समस्याओं से जूझ रहे लोगों, बच्चों और बुजुर्गों को सावधानी रखनी चाहिए। सुबह और शाम में घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए। मौसम की 3 तस्वीरें देखिए- 3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम


https://ift.tt/wmI9qpu

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *