DniNews.Live

Fast. Fresh. Sharp. Relevant News

लखनऊ समेत 25 ठिकानों पर 25 घंटे से ED रेड:1000 करोड़ के कोडीनयुक्त कफ सिरप का रैकेट, कई नए लिंक सामने आए

कोडीनयुक्त कफ सिरप के तस्करों के 25 ठिकानों पर ED की रेड दूसरे दिन भी जारी है। इस नशीले कफ सिरप का 1,000 करोड़ रुपए से ज्यादा का रैकेट है। जांच प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई शुक्रवार सुबह शुरू हुई कार्रवाई शनिवार को भी जारी है। 67 आरोपियों के खिलाफ दर्ज ECIR (प्रवर्तन मामले की रिपोर्ट) के 9 दिन बाद की गई इस तलाशी में एजेंसी को कई महत्वपूर्ण वित्तीय और डिजिटल सुराग मिले हैं, जिनसे रैकेट की बड़े लेवल का नेटवर्क और ज्यादा साफ होता जा रहा है। ED अब इस नेटवर्क के फाइनेंशियल ब्रेन और राज्य-दर-राज्य चल रहे सप्लाई चेन की नई परतें खोलने में जुटी है। ED की कार्रवाई से मिले कई अहम दस्तावेज यूपी, झारखंड और गुजरात के 25 ठिकानों पर एक साथ सर्च ऑपरेशन के बाद ED के हाथ बड़े दस्तावेज और डिजिटल डेटा लगे हैं। इनमें कथित पेमेंट एंट्री, फर्जी बिलिंग, इंटर-स्टेट ट्रांसपोर्ट परमिट और कई कंपनियों के संदिग्ध लेन-देन शामिल हैं। एक हजार करोड़ का बीते पांच का नेटवर्क मिला है। जांच से यह स्पष्ट हो रहा है कि कफ सिरप की तस्करी केवल मेडिकल डायवर्जन तक सीमित नहीं थी, बल्कि फर्जी कंपनियों के जरिए अलग-अलग राज्यों में बड़े पैमाने पर माल भेजा जा रहा था। 3 से ज्यादा राज्यों में भी फैल सकती है जांच ED के सूत्रों के अनुसार, शुरुआती तलाशी में मिले इनपुट्स से यह साफ है कि नेटवर्क की जड़ें देश के कई हिस्सों में फैली थीं। जिन कंपनियों और व्यक्तियों के नाम सामने आए हैं, वे न सिर्फ यूपी और झारखंड में बल्कि गुजरात के औद्योगिक क्षेत्रों में भी सक्रिय थे। अहमदाबाद और सूरत में मिले दस्तावेज बताते हैं कि कफ सिरप को फर्जी “फार्मा सप्लाई” के नाम पर बाहर भेजा जा रहा था। जांच एजेंसी अब इस मैपिंग को और विस्तार दे रही है। जिन ठिकानों पर छापे पड़े हैं, वहां से मिले दस्तावेज और एक्सेल शीट्स में कई ऐसे नाम और फर्मों का उल्लेख मिला है, जो अभी तक किसी भी एफआईआर या पुलिस रिकॉर्ड में शामिल नहीं थे। कफ सिरप की बिक्री को बिल से वैध दिखाते थे ED ने इन नए संदिग्धों का बैकग्राउंड स्कैन करना शुरू कर दिया है और जल्द ही उन्हें भी जांच के दायरे में लाया जा सकता है। जांच में यह सामने आया है कि रैकेट फर्जी बिलिंग और हवाला नेटवर्क के सहारे कफ सिरप की अवैध बिक्री से हुई कमाई को वैध दिखाता था। कई कंपनियां सिर्फ कागज पर बनाई गई थीं, जिनके नाम पर इंटरस्टेट ई-वे बिल जेनरेट होते थे। ED इन कंपनियों के सभी बैंक खातों और उनके माध्यम से हुई करोड़ों की लेन-देन की फॉरेंसिक ऑडिट करा रही है। कई नोटिस जल्द भेजे जाएंगे तलाशी के बाद ED अब उन व्यक्तियों से पूछताछ की तैयारी में है जिनके घरों, ऑफिस और गोदामों से संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए हैं। एजेंसी जल्द ही कई लोगों को समन जारी कर सकती है और कफ सिरप से हुई कमाई से खरीदी गई संपत्तियों की पहचान भी शुरू कर दी गई है। ———————— ये खबर भी पढ़िए… लखनऊ में बर्खास्त STF सिपाही की कोठी पर ED रेड : सरगना शुभम और राणा बंधु के घर भी खंगाल रही; सिरप कांड में 25 ठिकानों पर छापेमारी कफ सिरप तस्करी मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार सुबह बड़ा एक्शन लिया। लखनऊ, रांची और अहमदाबाद समेत देशभर में सिंडिकेट से जुड़े आरोपियों के 25 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। (पूरी खबर पढ़िए)


https://ift.tt/CKSe9iy

🔗 Source:

Visit Original Article

📰 Curated by:

DNI News Live

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *